logo

ट्रेंडिंग:

वीजा मिल जाता तो शायद बच जाती नेवी ऑफिसर नरवाल की जान

हरियाणा के विनय नरवाल की 16 अप्रैल को शादी हुई थी। नरवाल 21 तारीख के लिए जम्मू कश्मीर में घूमने के लिए निकले थे। आने वाले 1 मई को उनका जन्मदिन था।

wife of vinay narwal ।  Photo Credit: Instagram/ptinews_multimedia

विनय नरवाल की पत्नी । Photo Credit: Instagram/ptinews_multimedia

पहलगाम में हुए हलमें में 26 लोगों की मौत हुई है। इन मरने वाले लोगों में नेवी में लेफ्टिनेंट हरियाणा के विनय नरवाल भी शामिल थे। नरवाल के साथ जो घटना हुई उससे वह शायद बच सकते थे लेकिन ऐसा हो न सका। शादी के बाद नरवाल और उनकी पत्नी हनीमून के लिए यूरोप जाने वाले थे लेकिन उनको वीजा नहीं मिल सका जिसकी वजह से उन्होंने कश्मीर घूमने का प्लान बना लिया।

 

उनके परिवार के एक शख्स ने मीडिया को बताया कि वे जम्मू कश्मीर के लिए 21 तारीख को निकले थे और पहलगाम के एक होटल में रुके थे। खाना खाने के बाद वे घूमने के लिए बायसरन घाटी गए हुए थे जहां पर यह घटना घटित हुई।

 

नरवाल हरियाणा के रहने वाले थे और कोच्चि में उनकी पोस्टिंग थी। 16 अप्रैल को ही उनकी शादी हुई थी। विनय नरवाल के पड़ोसियों ने मीडिया को बताया, 'कुछ दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। चार दिन पहले रिसेप्शन था और सभी लोग काफी खुश थे। आज हमें पता चला कि आतंकवादियों ने उन्हें मार डाला।'

 

 

दो साल पहले ज्वाइन किया था नेवी 

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घूमने के लिए उन्होंने कुछ दिनों की छुट्टी ली थी। उनकी शादी की रिसेप्शन 19 तारीख को थी। सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही हैं कि वह अपने पति के साथ भेलपूरी खा रही थीं कि तभी आतंकी वहां आए और उन्होंने कहा कि वह मुसलमान नहीं है और उन्हें गोली मार दी। 

 

नरवाल ने सिर्फ दो साल पहले ही नेवी को ज्वाइन किया था और उनकी पहली पोस्टिंग कोच्चि में हुई थी। अब उनकी मौत से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। एक मई को नरवाल का जन्मदिन था।

 

क्या हुआ था

मंगलवार को पहलगाम के बायसरन घाटी में दिन के वक्त कुछ आतंकवादियों ने वहां पर मौजूद पर्यटकों पर गोलियां चलाना  शुरू कर दीं। चश्मदीदों के मुताबिक उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों का धर्म पूछा और जो लोग गैर-मुस्लिम थे उनको गोली मार दी। कुछ लोगों का कहना है कि वहां मौजूद किसी शख्स ने अगर अपने को मुस्लिम बताया तो उससे कलमा पढ़ने को कहा गया।

 

यह भी पढ़ें-- पहलगाम: 'अब क्या घूमना, जान बचा लें' कश्मीर छोड़कर भाग रहे पर्यटक

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap