आतंकी हमले से देश एक बार फिर दहल गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी। इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने ली है। यह पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है।
इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इस स्केच में दिख रहे तीनों आतंकी पाकिस्तानी हैं। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इन आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा हैं।
यह भी पढ़ें-- 90 के दशक में लौट जाएगा कश्मीर! पहलगाम अटैक बर्बाद कर देगा टूरिज्म?
कोड नेम इस्तेमाल कर रहे थे आतंकी
पर्यटकों पर गोलीबारी करते समय यह तीनों आतंकी कोड नेम- मूसा, यूनुस और आसिफ का इस्तेमाल कर रहे थे। जानकारों का मानना है कि अपनी असली पहचान छिपाने के लिए आतंकी इस कोड नेम का इस्तेमाल कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि यही तीनों आतंकी पहले भी पुंछ में कई हमलों को अंजाम दे चुके हैं।
इस हमले में कितने आतंकी शामिल थे, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। हालांकि, कुछ चश्मदीदों का कहना है कि 4-5 आतंकी आए थे और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी थी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक आतंकी AK-47 के साथ नजर आ रहा है। हालांकि, इस तस्वीर में उसका चेहरा नहीं दिख रहा है।
यह भी पढ़ें-- 'जाओ मोदी को बता दो', पहलगाम में आतंकियों ने कैसे मचाया कत्लेआम?
पहलगाम पहुंचे अमित शाह
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया। शाह ने कहा, 'आतंक के आगे भारत कभी नहीं झुकेगा। आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।' वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर ही लौट आए हैं। आने के बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर ही NSA अजित डोभाल और विदेश मंत्री जयशंकर से ब्रीफिंग ली।
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक हाईलेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में NSA अजित डोभाल के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल थे। करीब ढाई घंटे तक चली इस मीटिंग में राजनाथ सिंह को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि पहलगाम अटैक पर आज ही कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की भी बैठक होने वाली है। इस बैठक में कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है।