logo

ट्रेंडिंग:

धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत, असीम मुनीर के बयान पर भारत का जवाब

पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम ने अमेरिका में यह बयान दिया कि अगर उनके देश के अस्तित्व पर खतरा आएगा तो वह आधी दुनिया को ले डूबेंगे क्योंकि वह परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं।

Asim Munir । Photo Credit: Wikipedia

असीम मुनीर । Photo Credit: Wikipedia

पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर की परमाणु हथियारों को लेकर की गई टिप्पणी पर भारत ने सोमवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है। यह बयान मुनीर के अमेरिका दौरे के वक्त दिया गया था। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान इस तरह की बातें बार-बार करता है। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी की तरफ से इस तरह का बयान आया है। पाकिस्तान जब भी चारों तरफ से घिरता है तो वह इसी तरह के बयान देता है।

 

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ऐसे बयान पाकिस्तान के परमाणु नियंत्रण और कमांड की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हैं। मंत्रालय ने इस बात को काफी 'खेदजनक' बताया कि ये बयान एक मित्र देश (अमेरिका) की धरती से दिए गए। मंत्रालय ने कहा कि भारत परमाणु हथिया को लेकर  ब्लैकमेलिंग को बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।

 

यह भी पढ़ेंः 'परमाणु बम से आधी दुनिया तबाह कर देंगे...', असीम मुनीर ने फिर दी धमकी

क्या था बयान?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जनरल असीम मुनीर ने फ्लोरिडा के टाम्पा में पाकिस्तानी समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, 'हम एक परमाणु शक्ति हैं। अगर हमें लगता है कि हमारा वजूद खतरे में है, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।' यह बयान भारत के साथ भविष्य में युद्ध की स्थिति में परमाणु धमकी के रूप में देखा जा रहा है।

 

मुनीर ने पाकिस्तान को परमाणु की सबसे बड़ी ताकत बताया है। उन्होंने भारत के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि जब भारत सिंधु नदी पर कभी बांध बनाएगा तो पाकिस्तान उसे मिसाइल लगाकर उड़ा देगा। मुनीर ने हाल ही में हुए भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध को लेकर कहा कि भारत को अपना नुकसान मान लेना चाहिए। असीम मुनीर ने यह बयान शनिवार को टाम्पा (फ्लोरिडा) में एक डिनर पार्टी के दौरान दिया था। यह डिनर पार्टी पाकिस्तान के कॉन्सुल जनरल (जो एक पाकिस्तानी-अमेरिकी हैं) ने आयोजित किया था।

 

भारत का जवाब

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'परमाणु धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। ऐसी टिप्पणियां इस बात को दर्शाती हैं कि पाकिस्तान में सेना और आतंकवादी संगठनों का गहरा गठजोड़ है। यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय है।' 

 

मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत किसी भी परमाणु धमकी के सामने झुकेगा नहीं और अपनी सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा।

पाकिस्तान पर सवाल

एक्सपर्ट्स का कहना है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख का अमेरिका में इस तरह का बयान देना यह दिखाता है कि भारत और अमेरिका के बीच जारी तनाव के बीच यह भी भारत पर ट्रंप का दबाव बनाने की एक चाल हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र का अभाव है और वहां सेना ही देश को नियंत्रित करती है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका के स्वागत से उत्साहित होकर जनरल मुनीर भविष्य में पाकिस्तान में सैन्य तख्तापलट कर सकते हैं और खुद को राष्ट्रपति बना सकते हैं।

 

भारत ने स्पष्ट किया है कि वह ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं है और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में होती है गधों की रेस, तरीका जान सिर पीट लेंगे

पहले भी दी थी धमकी

हालांकि, मुनीर की यह बात पूरी दुनिया के लिए है, फिर भी भारत ने अपना रुख जाहिर कर दिया है। असीम मुनीर ने सिंधु जल समझौता रद्द होने के वक्त भी इस तरह की धमकियां भारत को दी थीं। उस वक्त भी वह लगातार इस बात को कह रहे थे कि अगर पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा आया तो वह परमाणु हथियारों का प्रयोग से पीछे नहीं हटेंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap