क्या कभी ऐसा सोचा भी जा सकता है कि सिर्फ 2 हजार रुपये का लोन किसी को खुद की जान लेने के लिए मजबूर कर सकता है। घटना विशाखापट्टनम के महारानीपेटा थाने की है जहां पर अपनी शादी के 47 दिन बाद 7 दिसंबर 2024 को सुरेंद्र नाथ ने एक मोबाइल ऐप से कथित रूप से 2 हजार रुपये का लोन लिया था।
इस लोन को लौटाने के लिए एजेंट्स के फोन सुरेंद्र को आने लगे।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पुलिस ने कहा कि बाद में एजेंट्स ने सुरेंद्र की पत्नी की फोटो कहीं से पा ली और उसे एडिट करके उसे न्यूड इमेज में बदल लिया। इसके बाद एजेंट्स ने इस फोटो को सुरेंद्र नाथ और उसके कॉन्टैक्ट्स को भेज दिया।
जब सुरेंद्र नाथ के रिश्तेदारों ने उन्हें फोन करना शुरू कर दिया तो सुरेंद्र ने तुरंत लोन चुकता कर दिया। फिर भी एजेंट्स ने उस फोटो को सर्कुलेट करना जारी रखा। सुरेंद्र नाथ इस शर्मिंदगी को बर्दाश्त नहीं कर पाए और खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है।
नर्स असिस्टेंट के रूप में काम करती है बीवी
सुरेंद्र नाथ की बीवी अखिला नर्स के असिस्टेंट के रूप में काम करती है। जब सुरेंद्र नाथ ने खुदकुशी की तो वह घर पर नहीं थी। उसकी मां और बड़ी बहन घर के दूसरे हिस्से में थे, लेकिन अखिला के वापस आने तक उन्हें भी इस बारे में पता नहीं चला कि क्या हुआ है?
सुरेंद्रनाथ के पिता ने मीडिया को बताया कि लोन को ब्याज सहित चुकता करने के बावजूद एजेंट्स फोटो को सर्ककुलेट करते रहे। उन्हें कहीं से उसके कॉन्टैक्ट का ऐक्सेस मिल गया था और वे उन पर फोटो भेजते रहे। वह काफी संवेदनशील था इसलिए वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाया।