logo

ट्रेंडिंग:

प्लेन क्रैश: 170 ताबूतों को तैयार करने का दिया ऑर्डर, 6 लाशों की पहचान

सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद एयर प्लेन क्रैश में मिली लाशों को रखने के लिए 170 ताबूतों का ऑर्डर दिया गया है।

Ahmedabad crash । Photo Credit:PTI

अहमदाबाद हादसा । Photo Credit:PTI

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जैसे जैसे एक के बाद एक लाशें मिलती जा रही हैं वैसे ही मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब मौतों का आंकड़ा बढ़र 275 हो गया है। इन शवों को रखने के लिए 170 ताबूतों का ऑर्डर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया के मैनेजर ने इस बात की जानकारी दी कि फोन करके ताबूतों का ऑर्डर दिया गया है।

 

वहीं अहमदाबाद सिविल अस्पताल के डिप्टी सिविल सुपरिंटेंडेंट रजनीश पटेल ने शनिवार को कहा कि अब तक 248 लोगों के शवों का क्रॉस वेरिफिकेशन किया गय है जिनमें से 6 का डीएनए मैच हुआ है। उनके मुताबिक पूर्णिमाबेन पटेल का शव उनके परिवार को सौंपा गया है। इसके अलावा एक और परिवार को बॉडी हैंडओवर करने की प्रक्रिया चल रही है।

 

यह भी पढ़ें-- विमान हादसा: हर टुकड़ा सबूत, ब्लैक बॉक्स पर नजरें, अब तक क्या पता चला?

पायलट ने की थी इमरजेंसी कॉल

शनिवार को दिन में मलबा हटाते समय मकान में फंसे जहाज के पिछले हिस्से से एक लाश और भी बरामद हुई थी। इसका पोस्ट मॉर्टम कर दिया गया है औऱ कहा जा रहा है कि यह शव एयर होस्टेस का हो सकता है।

 

इस बीच प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया गया था कि सुमित सभरवाल का एय़र ट्रैफिक कंट्रोलकर ने कहा था कि एटीसी को भेजा गया आखिरी मैसेज सामने आया जिसमें जिसमें पायलट के द्वारा पूर्ण इमरजेंसी का कॉल एटीसी को दी गई थी।

विमान में 242 लोग थे सवार

दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे। इसके अलावा 12 क्रू मेंबर भी थे। इस हादसे में केवल एक ब्रिटिश नागरिक, विश्वास कुमार रमेश, जो सीट 11A पर बैठे थे, जीवित बचे हैं।

NSG की टीम तैनात

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, शनिवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की एक टीम को बचाव कार्य में मदद के लिए अहमदाबाद में तैनात किया गया। इस हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, NSG के पास इस मामले की जांच का कोई अधिकार नहीं है पर वे केंद्र और राज्य की जांच एजेंसियों की मदद कर रहे हैं।

कई एजेंसियां कर रही हैं जांच

हादसे की जांच के लिए कई एजेंसियां काम कर रही हैं, जिनमें विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB), नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA), अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस शामिल हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारी भी शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचे।

इस हादसे में अब तक क्या-क्या हुआ?

यह हादसा 12 जून की दोपहर को हुआ। विमान ने 1 बजकर 38 मिनट पर अहमदाबाद सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। टेकऑफ के बाद चंद मिनटों में ही 1 बजकर 39 मिनट पर विमान क्रैश हो गया। 


यह बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान था। इस विमान में 242 यात्री सवाल थे। इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक था। इस विमान को कैप्टन सुमित सबरवाल उड़ा रहे थे। उनके साथ को-पायलट क्लाइव सुंदर थे। विमान के क्रैश होने से पहले कैप्टन सुमित सभरवाल ने 'मेडे' कॉल दिया था। यह एक इमरजेंसी कॉल होता है। इस हादसे में जान गंवाने वालों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी हैं। 


इस हादसे में अब तक कुल 265 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 6 शवों की पहचान हो गई है और इन्हें परिजन को सौंप दिया गया है।


इस विमान में सवा लाख लीटर ईंधन था। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, क्रैश होने के बाद विमान में जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे 1 हजार डिग्री का तापमान हुआ। इसमें सबकुछ जलकर खाक हो गया। इसलिए इस हादसे में 241 यात्रियों की मौत हो गई।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap