प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका का दौरा करेंगे। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल का पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी। इसको लेकर पीएम मोदी बेहद उत्सुक हैं। इस बीच पीएम मोदी आज फ्रांस के लिए रवाना हुए हैं।
पीएम मोदी की इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के साथ रक्षा सहयोग और व्यापार साझेदारी को और मजबूत करना है। पहले पीएम मोदी 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे उसके बाद 12 से 14 फरवरी तक अमेरिका में रुकेंगे।
आज फ्रांस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
फ्रांस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी ने आज कहा कि वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी यात्रा से पहले बातचीत को लेकर उत्सुक हैं। भारत से रवाना होने से पहले एक बयान में पीएम मोदी ने कहा, 'अगले कुछ दिनों में मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए फ्रांस और अमेरिका में रहूंगा।'
एक्स पर दी जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, 'फ्रांस में मैं एआई एक्शन समिट में हिस्सा लूंगा, जहां भारत सह-अध्यक्ष है। मैं भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ बातचीत करूंगा। हम मार्सिले में वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने भी जाएंगे।'वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि उनकी अमेरिका यात्रा 'भारत-अमेरिका मित्रता को और मजबूत करेगी।'
यह भी पढ़ें: 'कम नंबर से तबाह नहीं होती जिंदगी', परीक्षा पे चर्चा में क्या बोले PM?
फ्रांस और अमेरिका में कब-कब रहेंगे पीएम मोदी
राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे जहां वे एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। फ्रांस यात्रा समाप्त करने के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करने के लिए अमेरिका रवाना होंगे।
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जून 2017 में अमेरिका गए थे और फरवरी 2020 में राष्ट्रपति ट्रंप की भारत की राजकीय यात्रा की मेजबानी की थी। नवंबर 2024 से दोनों नेताओं ने दो बार फोन पर बात की है।