मुंबई पुलिस को शनिवार को पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी की सूचना देने वाला एक मैसेज मिला। मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर यह मैसेज आया जिसमें यह लिखा गया था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के दो एजेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ाने की साजिश रच रहे हैं।
पुलिस ने जब इस बात की जांच की कि यह मैसेज कहां से आया है तो पता चला कि वह नंबर राजस्थान के अजमेर का था. इसके बाद पुलिस की एक टीम को उस व्यक्ति से पूछताछ करने के लिए रवाना कर दिया।
मैसेज में ISI एजेंट का था जिक्र
रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार सुबह ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर भेजे गए व्हाट्सएप संदेश में दो आईएसआई एजेंटों का जिक्र था और प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की योजना बनाई गई थी।
जांचकर्ताओं का मानना है कि संदेश भेजने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान हो सकता है या शराब के नशे में हो सकता है, हालांकि आगे की जांच जारी है।
भारतीय न्याय संहिता की उचित धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन को पहले भी कई फर्जी धमकी भरे संदेश मिले हैं।
सलमान को भी मिल चुकी है धमकी
इसी तरह से पिछले दिनों बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मैसेज में कहा गया था कि अगर वह बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग ले और समाज के लिए 5 करोड़ रुपये दे दे तो उसे माफ कर दिया जाएगा।
पप्पू यादव को भी मिली थी धमकी
कुछ दिन पहले कथित रूप से बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। कथित रूप से यह धमकी लॉरेंस बिश्नोंई गैंग की तरफ से दी गई थी।
हालांकि, बाद में जांच के बाद पुलिस ने कहा कि यह धमकी पप्पू यादव ने खुद ही दिलवाई थी ताकि उनकी सुरक्षा बढ़ाई जा सके।