आज शुभ दीपावली के साथ-साथ देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती भी मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात के एकता नगर पहुंचे और राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने केवड़िया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
एकता दिवस समारोह में हुए शामिल
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान के अनुसार, पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी ने एकता दिवस की शपथ दिलाई और एकता दिवस परेड का अवलोकन किया। बता दें कि एकता दिवस कार्यक्रम में नौ राज्यों, एक केंद्र शासित प्रदेश पुलिस, चार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राष्ट्रीय कैडेट कोर और एक मार्चिंग बैंड की 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल होंगी। इस दौरान कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना का फ्लाईपास्ट भी होगा।
कार्यक्रम में क्या होगा खास?
कार्यक्रम के दौरान बीएसएफ और सीआरपीएफ के पुरुष और महिला बाइकर्स का साहसिक प्रदर्शन दिखाया जाएगा। साथ ही बीएसएफ का भारतीय मार्शल आर्ट का प्रदर्शन भी होगा। वहीं, स्कूली बच्चों पाइप बैंड प्रदर्शन करेंगे और भारतीय वायु सेना का 'सूर्य किरण' फ्लाईपास्ट होगा। जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
गुजरात में पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बुधवार को उन्होंने केवड़िया में प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें 284 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पहलों का अनावरण किया गया। इस दौरान मोदी ने युवा सिविल सेवकों के साथ 'जनभागीदारी' के माध्यम से शासन को आगे बढ़ाने के बारे में गहन चर्चा भी की और उन्हें नागरिकों के 'जीवन को आसान बनाने' की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।