logo

ट्रेंडिंग:

जम्मू से तेलंगाना तक... PM मोदी इन प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू, तेलंगाना और ओडिशा में कई रेलवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

pm narendra modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो-PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जम्मू से लेकर तेलंगाना तक को नई सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी जम्मू, तेलंगाना और ओडिशा में कई रेलवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए दोपहर 12.30 बजे इनका उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।


पीएम मोदी जम्मू में रेलवे डिविजटन का उद्घाटन करेंगे। तेलंगाना में चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। वहीं, ओडिशा में पूर्वी तट रेलवे के रायगडा रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे।

जम्मू में रेलवे डिविजन का उद्घाटन

पीएम मोदी जम्मू के नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। ये देश का 69वां डिवीजन होगा। अभी देश में रेलवे के कुल 17 जोन और 68 डिवीजन हैं। 742.1 किलोमीटर लंबे इस डिविजन से पठानकोट, जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला, भोगपुर, सिरवाल और बटाला-पठानकोट और पठानकोट से जोगिन्दर नगर ब्लॉक को फायदा मिलेगा। इससे न सिर्फ कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि बुनियादी ढांचा भी मजबूत होगा और नई नौकरियां पैदा होंगी।

तेलंगाना में नए टर्मिनल का उद्घाटन

पीएम मोदी तेलंगाना के मेडकल-मलकाजगिरी जिले में चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। इसे लगभग 413 करोड़ रुपए की लागत से नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में तैयार किया गया है। इसमें एंट्री के लिए दो गेट दिए हैं। इससे शहर के सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुड़ा जैसे कोचिंग टर्मिनलों जैसे पर भीड़भाड़ कम होगी

ओडिशा को मिलेगी ये सौगात

जम्मू और तेलंगाना के अलावा ओडिशा को भी एक नई सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगड़ा रेलवे मंडल भवन की आधारशिला रखेंगे। यह ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार करेगा।

Related Topic:#Narendra Modi

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap