विकास का मंत्र, पाकिस्तान को संदेश, कश्मीर में क्या-क्या बोले PM मोदी?
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की धरती से देश को विकास का संदेश और पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और जम्मू-कश्मीर के लोगों की बहादुरी की सराहना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Photo Credit: PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन किया। यह पुल आठ साल से अधिक समय में 1486 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। पीएम ने अंजी नदी पर बने भारत के पहले केबल-स्टेड रेल पुल भी लोगों को समर्पित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार जम्मू-कश्मीर में विकास की नई गाथा लिख रही है।
पीएम मोदी ने बताया कि जम्मू में नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हुआ है। 46 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर के विकास को नई गति देंगे। चिनाब ब्रिज का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, 'जम्मू कश्मीर की अनेक पीढ़ियां रेल कनेक्टिविटी का सपना देखते ही देखते गुजर गईं। पीएम ने जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का भी जिक्र किया और कहा कि कल मैंने सीएम उमर अब्दुल्ला का एक बयान देख रहा था। इसमें वे कहते हैं कि जब वे सातवीं और आठवीं में पढ़ते थे, तब से इस प्रोजेक्ट के पूरा होने का इंतजार कर रहे थे। आज जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ है।'
यह भी पढ़ें: RBI ने 5 महीने में तीसरी बार घटाया रेपो रेट, EMI पर ऐसे दिखेगा असर
मुसीबत आई, लेकिन हम डटे रहे
पीएम ने आगे कहा, 'यह भी हकीकत की जितने अच्छे काम हैं, वो मेरे लिए बाकी हैं। हमारी सरकार का सौभाग्य है कि इस प्रोजेक्ट ने हमारे कार्यकाल में गति पकड़ी और हमने इसे पूरा करके दिखाया। बीच में कोविड के दौरान अनेक मुसीबतें आईं लेकिन हम डटे रहे।' पीएम मोदी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करना मु्श्किल और चुनौतीपूर्ण था, मगर हमारी सरकार ने चुनौती को ही चुनौती देने का रास्ता चुना, आज जम्मू-कश्मीर के अनेक ऑल वेदर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट इसके उदाहरण हैं, कुछ महीने पहले ही सोनमर्ग टनल भी शुरू हुई।
'चिनाब और अंजी ब्रिज हमारी शक्ति का दुर्गम प्रतीक'
पीएम मोदी ने कहा, 'अभी कुछ देर पहले ही मैं चिनाब और अंजी ब्रिज से होकर आया हूं। इन पुलों पर चलते हुए मैंने भारत के बुलंद इरादों, हमारे इंजीनियर और श्रमिकों के हुनर और हौंसलों को जिया हूं। चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। लोग फ्रांस एफिल टावर देखने जाते हैं। यह ब्रिज एफिल टावर से भी बहुत ऊंचा है। अब लोग चिनाब ब्रिज के जरिये कश्मीर देखने जाएंगे और यह ब्रिज भी अपने आप में एक आकर्षक टूरिस्ट प्लेस बनेगा। हमारा अंजी ब्रिज भी इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना है। यह भारत का पहला केबल सपोर्टेड रेलवे ब्रिज है। ये दोनों ब्रिज सिर्फ ईंट, सीमेंट, स्टील और लोहे के ढांचे नहीं है, बल्कि पीर पंजाल की दुर्गम पहाड़ियों पर खड़े भारत की शक्ति का दुर्गम प्रतीक हैं। ये पुल दिखाते हैं कि विकसित भारत का सपना जितना बड़ा है, उतना ही बुलंद हमारा हौसला और समर्थ है।'
पुलों से बढ़ेगी जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'चिनाब हो या अंजी ब्रिज, ये जम्मू-कश्मीर की समृद्धि का जरिया बनेंगे। इनसे पर्यटन तो बढ़ेगा ही अर्थव्यवस्था के अन्य सेक्टरों को लाभ होगा। कारोबारियों को नए अवसर मिलेंगे। यहां के उद्योगों को गति मिलेगी। कश्मीर के सेब समय पर कम लागत के साथ देश के बड़े बाजारों तक पहुंच सकेंगे। सूखे मेवे हो या पश्मीना शॉल अब आसानी से देश के किसी भी हिस्से तक पहुंच पाएंगे। जम्मू-कस्मीर के लोगों का देश के दूसरे हिस्सों में आना-जाना बहुत आसान होगा।'
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग ट्रेनों के आने जाने का टाइम याद कर रहे हैं। एक बीटियां ने कहा कि अब मौसम तय नहीं करेगा कि रास्ते खुलेंगे या बंद रहेंगे। अब यह नई ट्रेन सेवा हर मौसम में लोगों की मदद करेगी।
'आज के दिन ही आतंकियों पर कयामत बरसी थी'
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'आज छह जून है। एक महीने पहले छह मई की रात पाकिस्तान के आतंकियों पर कयामत बरसी थी। अब पाकिस्तान कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी। पाकिस्तान फौज और आतंकवादियों ने कभी सोचा नहीं था कि भारत पाकिस्तान में सैकड़ों किलोमीटर अंदर जाकर आतंकवादियों पर इस तरह से वार करेगा। वर्षों की मेहनत से उन्होंने, जो आतंक की इमारत बनाई थी, वह कुछ ही मिनटों में खंडहर में बदल गई है। यह देखकर पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया था। उसने अपना गुस्सा जम्मू और पुंछ के लोगों पर निकाला। दुनिया ने देखा कि पाकिस्तान ने कैसे यहां घरों को उजाड़ा, बच्चों पर गोले फेंके, स्कूल अस्पताल तबाह किए, मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारे पर सेलिंग की।
जम्मू-कश्मीर मां भारती का मुकुट
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर को मां भारती का मुकुट बताया। उन्होंने कहा, 'यह मुकुट अलग-अलग रत्नों से जड़ा हुआ है। ये रत्न जम्मू-कश्मीर का समर्थ है। यहां की पुरातन संस्कृति, यहां के संस्कार, आध्यात्मिक चेतना, प्राकृतिक सौंदर्य, जड़ी-बूटियों का संसार, फलों और फूलों का विस्तार, यहां के युवाओं का टैलेंट मुकुट मणि की तरह चमकते हैं।'
पढ़ाई के साथ दवाई के क्षेत्र में भी काम
पीएम ने कहा, 'मैं दशकों से जम्मू-कश्मीर आता जाता रहा हूं। दुर्गम इलाके में जाने का मौका मिला है। मैं पूरे समर्पण भाव के साथ जम्मू-कश्मीर के विकास में जुटा हूं। जम्मू-कश्मीर भारत की शिक्षा और संस्कृति का गौरव रहा है। आज दुनिया के बड़े नॉलेज हब में एक हमारा जम्मू-कश्मीर बन रहा है। इसमें जम्मू-कश्मीर की भागेदारी भी भविष्य में बढ़ने वाली है। यहां आईआईटी, आईआईएम, एम्स और नीट जैसे संस्थान हैं। जम्मू और श्रीनगर में केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं। यहां रिसर्च इकोसिस्टम का विस्तार हो रहा है। यहां पढ़ाई के साथ-साथ दवाई के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हो रहा है। बीते कुछ सालों में ही दो राज्य स्तरीय कैंसर संस्थान बने हैं। पिछले 5 साल में 7 नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए। जम्मू-कश्मीर में एमबीबीएस सीटों की संख्या 500 से बढ़कर 1300 तक पहुंच गई है।'
रियासी जिले को भी मिलेगा मेडिकल कॉलेज
पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि अब रियासी जिले को भी नया मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहा है। श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस आधुनिक अस्पताल के साथ-साथ हमारी दान पुण्य की संस्कृति का उदाहरण भी है। मेडिकल कॉलेज को बनाने में जो राशि लगी है, उसे माता वैष्णो देवी के चरणों में आने वालों ने दान दिया है। अस्पताल की क्षमता 300 से बढ़ाकर 500 बेड तक की जा रही है।'
पीएम मोदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार को अब 11 साल हो रहे हैं। ये 11 साल गरीब कल्याण के नाम सर्पित रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से 4 करोड़ लोगों का पक्के घर का सपना पूरा हुआ। उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ घरों से धुएं का अंत हुआ। आयुष्मान योजना से 50 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिला।
यह भी पढ़ें: अब कश्मीर दूर नहीं, PM मोदी ने कटरा-श्रीनगर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
पीएम ने बताया, 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से हर थाली में भरपेट अनाज सुनिश्चित हुआ है। जन धन योजना से पहली बार 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के लिए बैंक का दरवाजा खुला। सौभाग्य योजना से अंधेरे में जी रहे 2.5 करोड़ परिवारों में बिजली की रोशनी पहुंची। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने 12 करोड़ शौचालयों ने खुले में शौच की मजबूरी से मुक्ति दिलाई है। जल जीवन मिशन से 12 करोड़ नए घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। पीएम किसान सम्मान निधि से 10 करोड़ छोटे किसानों को सीधे आर्थिक सहायता मिली है। पिछले 11 साल में 25 करोड़ से ज्यादा गरीबों ने गरीबी को परास्त किया है।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap