प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनबर्ग जाएंगे। यहां वो सोनमर्ग टनल का उद्घाटन करेंगे। इसे Z-मोड़ टनल भी कहा जाता है। इस सुरंग का उद्घाटन सुबह 11.45 बजे पर होगा। इस दौरान पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
2,700 करोड़ की लागत से बनी है टनल
श्रीनगर-लेह हाईवे पर बनी ये टनल श्रीनगर से सोनमर्ग को जोड़ेगी। लगभग 6.5 किलोमीटर लंबी इस सुरंग को बनाने में 2,700 करोड़ रुपये का खर्च आया है। समुद्र तल से 8,650 फीट ऊंचाई पर बनी ये सुरंग श्रीनगर और सोनमर्क के बीच किसी भी तरह के मौसम में कनेक्टिविटी देगी।
Z-मोड़ टनल क्यों कहा जा रहा?
ये टनल मौजूदा Z शेप सड़क से करीब 400 मीटर नीचे बनी है। इसी वजह से इसे Z-मोड़ टनल नाम भी दिया गया है। ये सुरंग 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-करगिल-लेह हाईवे प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इस प्रोजेक्ट के तहत 31 टनल बनाई जा रही हैं, जिनमें से 20 जम्मू-कश्मीर में और 11 लद्दाख में हैं।
2028 में बन जाएगी जोजिला टनल
इसी टनल के आगे एक और जोजिला टनल बनाई जा रही है। 2028 तक इस टनल के बनकर तैयार होने की उम्मीद है। इस सुरंग के शुरू होने के बाद ये एशिया की सबसे लंबी टनल बन जाएगी। इससे श्रीनगर से लद्दाख तक ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे श्रीनगर से लद्दाख तक की लंबाई 49 किलोमीटर से घटकर 43 किलोमीटर हो जाएगी। इसके अलावा, हाईवे पर गाड़ियों की रफ्तार भी 70 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी।