logo

ट्रेंडिंग:

'अभी तो कुछ किया नहीं, और पसीने छूटने लगे,' गुजरात में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना आतंकियों को सलाम करती है, भारत अब ऐसी आतंकी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं करेगा। पढ़ें पूरा भाषण।

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आयोजित 'तिरंगा रैली' रैली में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने रोड शो के बाद आयोजित जनसभा में कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ सुनियोजित जंग लड़ रहा है, यह प्रॉक्सी वॉर नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 6 मई की रात जो लोग मारे गए, पाकिस्तान में उन जनाजों को स्टेट ऑनर दिया गया। उनके ताबूतों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए, वहां की सेना ने उनको सैल्यूट किया। उन्होंने कहा कि हमने तो अभी कुछ किया नहीं कि पसीने छूटने लगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की ओर इशारा किया कि पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब मिल चुका है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान सोची-समझी साजिश के तहत भारत के साथ जंग लड़ रहा है।  उन्होंने कहा, 'मैं दो दिन से गुजरात में हूं। कल वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और आज गांधीनगर में हूं। मैं जहां-जहां गया वहां गर्जना करता सिंदूरिया सागर और लहराता तिरंगा जन-जन के हृदय में मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम और देशभक्ति का ज्वार देखने को मिल रहा है।'

'अगर 1947 में सरदार पटेल की सुनी होती तो दर्द नहीं मिलता'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '1947 में मां भारती के टुकड़े हुए। कटनी चाहिए थी जंजीरें लेकिन काट दी गईं भुजाएं। देश के तीन टुकड़े कर दिए गए और उसी रात पहला आतंकी हमला कश्मीर की धरती पर हुआ। मां भारती का एक हिस्सा आतंकवादियों के बलबूते पर, मुजाहिदीनों के नाम पर पाकिस्तान ने हड़प लिया। अगर उसी दिन इन मुजाहिदीनों को मौत के घाट उतार दिया गया होता और सरदार पटेल की बात मान ली गई होती, तो 75 साल से चला आ रहा ये सिलसिला देखने को नहीं मिलता। 

यह भी पढ़ें: 'सिंदूर मिटाओगे तो मिट जाओगे,' गुजरात से PM मोदी का पाकिस्तान को संदेश



यह भी पढ़ें: गुयाना जैसे देशों के साथ बेहतर रिश्तों से भारत को क्या मिलता है?

'कांटे को निकालकर रहेंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंक पर निशाना साधते हुए कहा, 'शरीर कितना ही स्वस्थ क्यों न हो, लेकिन अगर एक कांटा चुभता है तो पूरा शरीर परेशान रहता है। इसलिए हमने तय कर लिया है, हम उस कांटे को निकालकर रहेंगे।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '6 मई की रात जो लोग मारे गए, पाकिस्तान में उन जनाजों को स्टेट ऑनर दिया गया। उनके ताबूतों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए, वहां की सेना ने उनको सैल्यूट किया। ये सिद्ध करता है कि आतंकवादी गतिविधि प्रॉक्सी वॉर नहीं है, ये आपकी सोची-समझी युद्ध की रणनीति है, आप वॉर ही कर रहे हैं तो उसका जवाब भी वैसे ही मिलेगा।'


 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap