logo

ट्रेंडिंग:

दीपावली की चिट्ठी में 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र, PM मोदी ने क्या लिखा?

दीपावली के मौके पर देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में नक्सलवाद, ऑपरेशन सिंदूर और GST दरों में हुए बदलाव का जिक्र किया गया है।

pm narendra modi at ins vikrant

INS विक्रांत पर पहुंचे पीएम मोदी, Photo Credit: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के मौके पर देश के लोगों के नाम एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों और नक्सलवाद के खिलाफ जारी लड़ाई का जिक्र किया है। अपनी चिट्ठी में पीएम मोदी ने लिखा है कि जब दुनिया संकटों से घिरी हुई है, ऐसे समय में भारत स्थिरता के प्रतीक के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री ने जीएसटी दरों को कम करने के निर्णय को अपनी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और कहा कि 'जीएसटी बचत उत्सव' के दौरान नागरिक हजारों करोड़ रुपये बचा रहे हैं।

 

उन्होंने नागरिकों से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी अपनाने, सभी भाषाओं का सम्मान करने, स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और योग को अपनाने का भी आग्रह किया। इससे पहले पीएम मोदी सोमवार को भारत में बने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर नेवी के जवानों के साथ दीवाली मनाई थी। अब उन्होंने देशवासियों को संबोधित चिट्ठी में लिखा है, 'ये सभी प्रयास हमें तेज़ी से विकसित भारत की ओर ले जाएंगे।’

 

यह भी पढ़ें- लोकपाल को चाहिए 70 लाख की BMW कार, 7 गाड़ियों के लिए निकाले टेंडर

ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र

 

पीएम मोदी ने लिखा है, 'मैं आप सभी को ऊर्जा और उत्साह से भरे पावन पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद यह दूसरी दीपावली है। भगवान श्री राम हमें मर्यादा का पालन करना सिखाते हैं और अन्याय से लड़ने का साहस भी देते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण हमने कुछ महीने पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने न केवल धर्म का पालन किया बल्कि अन्याय का बदला भी लिया।'

 

 

 

उन्होंने कहा कि यह दीपावली खास है क्योंकि पहली बार देश भर के कई जिलों में, जिनमें दूरदराज के इलाके भी शामिल हैं, दीप जलेंगे। उन्होंने कहा, 'ये वे जिले हैं जहां नक्सलवाद और माओवादी आतंकवाद का जड़ से सफाया हो चुका है। हाल के दिनों में हमने कई लोगों को हिंसा का रास्ता छोड़कर, हमारे देश के संविधान में आस्था व्यक्त करते हुए विकास की मुख्यधारा में शामिल होते देखा है। यह राष्ट्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इन ऐतिहासिक उपलब्धियों के बीच, देश ने हाल के दिनों में अगली पीढ़ी के सुधारों की भी शुरुआत की है।

 

यह भी पढ़ें- 66 हजार रुपये से एक एकड़ में लगाई थी प्याज, बेचने पर मिले सिर्फ 664 रुपये

GST की भी चर्चा

 

PM मोदी ने कहा, ‘नवरात्रि के पहले दिन जीएसटी की कम दरें लागू की गईं। इस 'जीएसटी बचत उत्सव' के दौरान नागरिक हजारों करोड़ रुपये बचा रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि अनेक संकटों से जूझ रही दुनिया में भारत स्थिरता और संवेदनशीलता का प्रतीक बनकर उभरा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम निकट भविष्य में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर हैं।’ उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि नागरिकों की प्राथमिक जिम्मेदारी राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना है। मोदी ने नागरिकों से स्वदेशी अपनाने और गर्व से उन चीजों को स्वदेशी बताने का आग्रह किया है।

 

स्वच्छता की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आइए हम 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को बढ़ावा दें। सभी भाषाओं का सम्मान करें। स्वच्छता बनाए रखें। आइए हम अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। आइए हम अपने भोजन में तेल का प्रयोग 10 प्रतिशत कम करें और योग को अपनाएं। ये सभी प्रयास हमें तेज़ी से विकसित भारत की ओर ले जाएंगे। दीपावली हमें यह भी सिखाती है कि जब एक दीप दूसरे दीप को रोशन करता है तो उसकी रोशनी कम नहीं होती, बल्कि और बढ़ती है। इसी भावना के साथ आइए इस दीपावली हम अपने समाज और आस-पास सद्भाव, सहयोग और सकारात्मकता के दीप जलाएं।’

Related Topic:#Narendra Modi#Diwali

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap