logo

ट्रेंडिंग:

पुतिन ने अपनी कार में पीएम मोदी को दी लिफ्ट, एक घंटे तक चली अहम बातचीत

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती एक बार फिर चर्चा में है। एससीओ के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी ‘ऑरस लिमोजिन’ कार में लिफ्ट दी।

Narendra Modi and Putin

पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन: Photo Credit: X handle/Narendra Modi

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती एक बार फिर चर्चा में है। सोमवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी ‘ऑरस लिमोजिन’ कार में लिफ्ट दी। दोनों नेता चीन में द्विपक्षीय वार्ता स्थल तक साथ पहुंचे। रूसी रेडियो स्टेशन ‘वेस्तीएफएम’ के मुताबिक, होटल तक दोनों प्रधानमंत्री एक साथ गए थे।  

 

रूसी राष्ट्रीय रेडियो स्टेशन ‘वेस्तीएफएम’ की रिपोर्ट के अनुसार, होटल की ओर जाते समय दोनों नेताओं के बीच लगातार बातचीत चलती रही। होटल पहुंचने पर वे कार से बाहर नहीं उतरे और करीब 50 मिनट तक लिमोजीन कार के अंदर ही चर्चा करते रहे। पत्रकारों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच लगभग एक घंटे तक आमने-सामने बातचीत हुई है।

 

यह भी पढ़ेंः जगह-जगह मलबाअस्पतालों में सैकड़ों लोगभूकंप से बेहाल अफगानिस्तान

सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिमोजीन के अंदर की एक तस्वीर साझा की हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'एससीओ शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद राष्ट्रपति पुतिन और मैं द्विपक्षीय बैठक स्थल पर साथ-साथ पहुंचे। उनके साथ बातचीत हमेशा सार्थक होती है।'

बातचीत के अहम मुद्दे

मॉस्को के जानकारों का कहना है कि यह मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है। संभावना है कि दोनों नेताओं ने ऐसे मुद्दों पर चर्चा की है, जिनकी जानकारी सार्वजनिक रूप से किसी को नहीं दी गई है। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से कहा कि यूक्रेन संघर्ष का जल्द अंत होना मानवता की पुकार है। उनका मानना है कि शांति कायम रखने के लिए ठोस और स्थायी समाधान खोजने की जरूरत है।

 

यह भी पढ़ेंः एथेनॉल-20 पेट्रोल पर रोक से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

दिसंबर में भारत आएंगे पुतिन?

प्रधानमंत्री मोदी ने वार्ता के दौरान यह भी कहा कि भारत पुतिन के स्वागत के लिए उत्सुक है। जानकारी के मुताबिक, पुतिन दिसंबर में भारत की यात्रा पर आएंगे, जहां दोनों नेताओं के बीच अहम मुद्दो पर बातचीत हो सकती है।

Related Topic:#Narendra Modi

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap