logo

ट्रेंडिंग:

NCERT को भी नहीं बक्शा! दिल्ली में 1.70 लाख नकली किताबें जब्त

पुलिस ने राजधानी दिल्ली में नकली एनसीईआरटी की किताबें बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

NCERT

एनसीईआरटी। Photo Credit (Freepik)

जालसाज़ों ने शिक्षा के क्षेत्र को भी नहीं बक्शा है। दरअसल, राजधानी दिल्ली में नकली एनसीईआरटी की किताबें बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस ने बकायदा इस के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है। पुलिस को इस तलाशी अभियान में कुल 1.70 लाख नकली एनसीईआरटी की किताबें मिली हैं। साथ ही पुलिस ने रैकेट में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने इस पूरे फर्जी रैकेट के बारे में बताते हुए कहा कि ये गिरोह नकली एनसीईआरटी छापकर उन्हें असली वाली एनसीईआरटी के नाम और उसी रेट पर बेच रहा था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसीपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहदरा में एक रैकेट है जो  NCERT की नकली किताबें छापता है और उन्हें बाजार में एनसीईआरटी के ही रेट पर बेचता था। 

 

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन से पहले PAK को नहीं दी जानकारी, राहुल गांधी के आरोप पर बोला MEA

 

पुलिस ने मौके पर भेजी टीम


डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि हमने जांच करने और रैकेट का पता लगाने के लिए मौके पर एक टीम भेजी। शाहदरा में मंडोली रोड पर अनुपम सेल्स नाम की एक दुकान है। पुलिस की टीम को 27 तरह की नकली किताबें मिलीं। डीसीपी ने बताया कि पुलिस की टीम के साथ में एनसीईआरटी की भी टीम साथ में मौजूद रही, उन्होंने बताया कि ये किताबें नकली हैं। 

 

दो लोगों गिरफ्तार

 

डीसीपी प्रशांत ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम निशांत गुप्ता और प्रशांत गुप्ता हैं। दोनों ने पुलिस के बताया कि उन्होंने ये किताबें अरविंद कुमार नाम के शख्स से खरीदी थीं। इसके बाद जब पुलिस ने मौके पर जाकर अरविंद से पूछताछ किया तो उसने खुलासा किया कि उनका अलीपुर में एक गोदाम है। अरविंद ने बताया कि सभी नकली किताबें उसी गोदाम में जमा की गई हैं और वहीं से उनको बाजार में बेचने के लिए भेजा जाता है। 

 

यह भी पढ़ें: 'भारत कोई धर्मशाला नहीं, हम पहले से 140 करोड़', SC ने ऐसा क्यों कहा?

 

पुलिस ने आगे बताया कि इस नकली रैकेट की वजह से सरकार और एनसीईआरटी को भारी राजस्व का घाटा हो रहा था। जब्त की गई 1.70 लाख किताबों की बाजार में कीमत 2.4 करोड़ रुपये है। दरअसल, यह पूरा मामला कॉपी राइट का है, जिसके खिलाफ पुलिस ने एक्शन ले लिया है।

Related Topic:#Delhi police

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap