logo

ट्रेंडिंग:

17 अगस्त से राहुल गांधी की बिहार में शुरू होगी वोट अधिकार यात्रा

सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि 17 अगस्त को वह वोटर अधिकार यात्रा के जरिये वोट चोरी के खिलाफ बिहार की धरती से सीधी लड़ाई शुरू करेंगे।

Rahul gandhi

राहुल गांधी। Photo Credit- Congress

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी देशभर के चुनावों में वोटों की चोरी का मुद्दा उठाकर बीजेपी, केंद्र की मोदी सरकार और चुनाव आयोग को घेर रहे हैं। वह जनता को सीधे ये बता रहे हैं कि बीजेपी ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोटों की चोरी की है। इसके लिए राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में अपनी 16 दिन की 'वोटर अधिकार यात्रा' निकालने जा रहे हैं। यह यात्रा 1,300 किलोमीटर की होगी। 

 

सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि 17 अगस्त को वह वोटर अधिकार यात्रा के जरिये वोट चोरी के खिलाफ बिहार की धरती से सीधी लड़ाई शुरू करेंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि यह केवल एक चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि लोकतंत्र, संविधान और 'एक व्यक्ति, एक वोट' के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है।

 

 

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस: लाल किले पर क्यों बुलाए गए हैं 85 पंचायतों के सरपंच?

'उठो और जनांदोलन से जुड़ो'

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, '17 अगस्त से 'वोटर अधिकार यात्रा' के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं। यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं- यह लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है।' उन्होंने कहा, 'हम पूरे देश में साफ-सुथरी मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे। युवा, मजदूर, किसान,  हर नागरिक, उठो और इस जनांदोलन से जुड़ो।'

 

 

यह भी पढ़ें: वोटर लिस्ट में 65 लाख लोग छूटे, SC ने EC से कहा- सबके नाम अपलोड करो

एक सितंबर को यात्रा का समापन

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'अब की बार, वोट चोरों की हार- जनता की जीत, संविधान की जीत।' राहुल गांधी और विपक्षी इंडिया गठबंधन के कई अन्य घटक दलों के नेता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित वोट चोरी के खिलाफ 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे। सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत होगी और इसका समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में वोटर अधिकार रैली के साथ होगा। इस जनसभा में इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल हो सकते हैं। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap