कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका चुनाव के बाद भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चिट्ठी लिखी है। राहुल गांधी ने चुनाव हारने वाली कमला हैरिस को भी चिट्ठी लिखी है। इन चिट्ठियों में राहुल गांधी ने भारत और अमेरिका के संबंधों का जिक्र किया है। राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि दोनों देश मिलकर काम करते रहेंगे। राहुल गांधी ने कमला हैरिस को उनके चुनावी अभियान के लिए उन्हें बधाई दी है और कहा है कि बाइडेन सरकार के दौरान भारत और अमेरिका ने वैश्विक मुद्दों पर आपसी सहयोग को और बेहतर किया। राहुल गांधी ने उपराष्ट्रपति के तौर पर कमला हैरिस के काम की भी तारीफ की है।
अमेरिका के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। राष्ट्रपति के तौर पर यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। इस मौके पर दुनिया के तमाम देश उन्हें बधाई दे रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री ने पहले ट्वीट करके डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी थी। बाद में उन्होंने फोन पर भी डोनाल्ड ट्रंप से बात की और तमाम मुद्दों पर चर्चा की।
राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई
राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए लिखा है, 'अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति चुने जाने के मौके पर मैं आपको बधाई देता हूं। लोगों ने भविष्य के लिए आपके विजन में भरोसा जताया है। भारत और अमेरिका की ऐतिहासिक दोस्ती लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारे समर्पण पर आधारित रही है। हमें भरोसा है कि आपके नेतृत्व में हमारे देश आपसी हित के मुद्दों पर हम काम करते रहेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि हम मिलकर भारत और अमेरिका के लोगों के लिए बेहतर काम करते रहेंगे।'
कमला हैरिस को लिखी चिट्ठी में राहुल गांधी ने लिखा है, 'मैं आपके जुझारु अभियान के लिए आपको बधाई देते हूं। आपके एकीकृत करने वाले संदेश बहुत लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। बाइडेन प्रशासन के दौरा भारत और अमेरिका ने वैश्विक महत्व के मुद्दों पर अपने आपसी सहयोग को और मजबूत किया है। लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारा साझा समर्पण हमारी दोस्ती को आगे बढ़ाता रहेगा। उपराष्ट्रपति के रूप में लोगों को साथ लाने का आपका समर्पण हमेशा याद किया जाएगा।'