भारतीय रेलवे इन दिनों टिकट बुकिंग को लेकर कई नियमों को बदल कर रहा है। रेलवे अब सांसदों के लिए एक अलग से ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाला है। यह फैसला इसलिए लिया गया है जिससे सांसदों को यात्रा करने में कोई परेशानी न हो और रेलवे उनकी यात्रा की व्यवस्था कर सके। इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने के बाद लोकसभा और राज्य सभा के सांसद बिना किसी प्रोब्लम के ऑनलाइन रेल का टिकट बुक कर पाएंगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को सदन में इस बात की जानकारी दी कि रलवे जल्द ही इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च करेगा। उन्होंने एक लिखित जवाब में संसद को बताया कि रेलवे एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है जिससे सांसद रिजर्व ट्रेन टिकटों को बुक कर सकेंगे। यह सुविधा पूर्व सांसदों को भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें-- इमरजेंसी कोटा में आप भी बुक कराते हैं टिकट तो जान लीजिए नए नियम
क्या बोले रेल मंत्री?
केरल से कांग्रेस सांसद एम के राघवन ने सरकार से पूछा था कि क्या सरकार ऐसी किसी योजना पर काम कर रही है जिससे सांसदों के लिए ट्रेन टिकट बुक करना आसान हो जाए। इस सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'संसद के सभी सदस्यों के लिए रिजर्व टिकट बुक करने के लिए एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया जा रहा है। इस सॉफ्टवेयर से सांसद अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन टिकट बुक करने और कैंसिल कर सकेंगे।'
सांसदों के लिए विशेष व्यवस्था
सांसदों को यात्रा के लिए रेल मंत्रालय से निर्धारित कोटा के तहत टिकट मिलते हैं। सांसद इंडियन रेलवे में पूरे देश में कहीं भी जा सकते हैं। सांसद अपने साथ अपनी पत्नी या पति को भी ले जा सकते हैं। इसके अलावा उनके साथ मदद के लिए एक व्यक्ति को भी पास मिलता है।
अब तक यह प्रक्रिया मैनुअल होती थी लेकिन अब इस प्रक्रिया को डिजिटल किया जा रहा है। जब यह प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी तो सांसदों को टिकट बुक करने में आसानी होगी और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी।
यह भी पढ़ें: क्या दोपहिया वाहनों पर लगेगा टोल टैक्स? नितिन गडकरी ने बताई सच्चाई
रेलवन ऐप
इस महीने की शुरुआत में ही रलवे ने अपना सुपर ऐप 'रेलवन ऐप' लॉन्च किया था। इस मोबाइल ऐप पर एक साथ कई सुविधाएं मिलती हैं। अब यात्रियों को एक ही ऐप पर रिजर्व टिकट बुकिंग, अनरिजर्व टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट, मंथली पास, ट्रेन की रियल-टाइम ट्रैकिंग, पीएनआर स्टेटस, ऑनलाइन फूड ऑर्डर की सुविधा, शिकायत और रिजर्व टिकट के लिए टीआरडी फाइलिंग की सुविधा मिलेगी।
यह ऐप सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) ने बनाया है। इस ऐप से यात्री आसानी से रेलवे की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।