दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में रविवार को शाम के वक्त थोड़ी बारिश देखने को मिली। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक सेंट्रल पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से रविवार से शुरू होकर अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है। रविवार के अपने अनुमान में आईएमडी ने यह भी कहा था कि उत्तर भारत में 9 दिसंबर से ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं।
आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने मीडिया से कहा, 'पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है... आज और कल हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की बारिश की उम्मीद है।'
आगे उन्होंने कहा, "8 और 9 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में तापमान बढ़ सकता है। 9 दिसंबर के बाद तापमान में कमी आएगी और शीत लहर की स्थिति बन सकती है। शीत लहर सबसे पहले राजस्थान और उसके बाद पंजाब और हरियाणा में दस्तक देगी।"
ऐसे में बारिश होने के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और भी कम होने की संभावना है।
प्रदूषण पर क्या पड़ेगा फर्क
बारिश की वजह से वातावरण में मौजूद प्रदूषणकारी तत्व पीएम 2.5 औऱ पीएम 10 इत्यादि नीचे जमीन की सतह पर बैठ जाते हैं। इसलिए वायु की गुणवत्ता थोड़ी बेहतर हो जाती है।
यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो कि प्रदूषण को कम करने में काफी मददगार साबित होती है।
कम हुआ है दिल्ली का प्रदूषण
दिल्ली में प्रदूषण कई दिनों से काफी गंभीर अवस्था में बना हुआ ता जिसकी वजह से दिल्ली एनसीआर में GRAP-4 लागू किया गया था। हालांकि, अभी थोड़ा सुधार होने पर 5 दिसंबर को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ग्रैप-4 को हटाने की अनुमति दे दी क्योंकि वायु प्रदूषण में थोड़ा सा सुधार हो गया था। अब बारिश के बाद इसमें और भी सुधार होने की संभावना है जिससे दिल्ली वालों को राहत मिल सकती है।