logo

ट्रेंडिंग:

'उन्हें मारा, जिन्होंने हमारे लोगों की हत्या', रक्षा मंत्री का बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि भारतीय सेनाओं ने इस हमले में भगवान हनुमान के आदर्शों का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका को उजाड़ते हुए किया था।

defence minister rajnath singh

राजनाथ सिंह। Photo Credit (@rajnathsingh)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' के को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेना ने अपने निर्धारित लक्ष्यों को योजना के मुताबिक सटीकता के साथ नष्ट कर दिया। रक्षा मंत्री का बयान भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद आया है।

 

पाकिस्तान पर कार्रवाई करने के बात रक्षा मंत्री ने सेना की तारीफ करते हुए कहा, 'भारत ने अपनी धरती पर हुए हमले का जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है। हमारी कार्रवाई बहुत सोच-समझकर और नपे-तुले तरीके से की गई है।' उन्होंने कहा, 'हमने केवल उन लोगों को मारा, जिन्होंने हमारे निर्दोष लोगों की हत्या की।'

 

'जिन्ह मोहि मारा तिन्ह मैं मारे'

 

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भारतीय सेनाओं ने इस हमले में भगवान हनुमान के आदर्शों का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका (रामायण कालीन संदर्भ) को उजाड़ते हुए किया था। उन्होंने भगवान हनुमान के शब्दों का प्रयोग करके हुए कहा, 'जिन्ह मोहि मारा तिन्ह मैं मारे' यानि की हमने केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों की मारा। 

 

 

सतर्कता के साथ अभियान को अंजाम दिया

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ने आतंकवादियों का मनोबल तोड़ने के मकसद से यह कार्रवाई आतंकियों के ठिकानों और उनके बुनियादी ढांचे तक ही सीमित थी। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ अभियान को अंजाम दिया है।

 

नागरिक आबादी को प्रभावित नहीं होने दिया

 

उन्होंने कहा, 'हमने संवेदनशीलता दिखाते हुए किसी भी नागरिक आबादी को प्रभावित नहीं होने दिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारी सेनाओं ने आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट करके मुंहतोड़ जवाब दिया है। मैं हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी को सलाम करता हूं।'

 

राजनाथ सिंह ने यह बातें छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन की 50 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर कहीं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap