26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस बहुत खास होने वाला है। इस बार नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में करीब 10,000 खास लोग शामिल होंगे। ये लोग देश के अलग-अलग क्षेत्रों से हैं, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिया है। सरकार इनके काम की तारीफ करना चाहती है और लोगों की भागीदारी (जन भागीदारी) को बढ़ाना चाहती है।
इस बारे में प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने सोमवार को एक बयान जारी किया। इसमें बताया गया कि ये खास मेहमान बहुत अच्छा काम करने वाले लोग और ग्रुप हैं। ये वे लोग हैं जिन्होंने आय और रोजगार बढ़ाने, नई खोज करने, रिसर्च, स्टार्टअप और सरकारी योजनाओं में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ेंः 'टूटे मंदिर, बिखरी मूर्तियां..' मणिकर्णिका की AI तस्वीरों पर हंगामा, 8 FIR दर्ज
खेती और ग्रामीण विकास
-
प्राकृतिक खेती करने वाले किसान
-
दाल, तिलहन और मक्का की खेती के लिए सब्सिडी पाने वाले अच्छे किसान
-
FPO (किसान उत्पादक संगठन) जिन्हें कृषि बाजार इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से फायदा मिला
-
पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत पक्का घर पाने वाले ग्रामीण
-
फसल बीमा योजना से फायदा लेने वाले किसान
महिला सशक्तीकरण, सामाजिक कल्याण
-
ट्रांसजेंडर और भिखारी जिन्हें पीएम स्माइल योजना से नई जिंदगी मिली
-
लखपति दीदी बनने वाली महिलाएं (NRLM के तहत सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली)
-
मुद्रा योजना से लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू करने वाली महिला उद्यमी
-
जन औषधि केंद्र खोलने वाले दिव्यांग, SC/ST और पूर्व सैनिक
खेल और शिक्षा
-
अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी
-
पैरा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के विजेता
-
ओलंपियाड में खगोल विज्ञान के मेडलिस्ट
-
पीएम इंटर्नशिप और अटल टिंकरिंग लैब के सबसे अच्छे छात्र
इसके अलावा विज्ञान, तकनीक, कला-संस्कृति और अन्य क्षेत्रों के कई लोग भी शामिल हैं, जैसे इसरो के गगनयान-चंद्रयान मिशन वाले वैज्ञानिक, DRDO के शोधकर्ता, स्टार्टअप वाले युवा और पीएम विश्वकर्मा योजना के कारीगर।



यह भी पढ़ेंः वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर मंदिर तोड़ दिए गए? जानिए प्रशासन का जवाब
क्या-क्या होगा खास?
परेड देखने के अलावा इन खास मेहमानों को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, पीएम संग्रहालय और दिल्ली के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सैर कराई जाएगी। इन्हें संबंधित मंत्रियों से मिलने और बात करने का भी मौका मिलेगा।
यह गणतंत्र दिवस सिर्फ परेड का नहीं, बल्कि उन लाखों लोगों का भी उत्सव होगा जिन्होंने मेहनत से देश को मजबूत बनाया है।