भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सानिया चंडोक के साथ सगाई हो गई है। सानिया, मुंबई के प्रसिद्ध व्यवसायी रवि घई की पोती हैं। यह सगाई समारोह बेहद प्राइवेट था, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए।
25 साल के अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट प्लेयर हैं। वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं। वह घरेलू क्रिकेट में गोवा की तरफ से खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। अर्जुन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2020-21 में मुंबई के लिए टी-20 मैच में हरियाणा के खिलाफ की थी। इससे पहले वह मुंबई की जूनियर टीम और भारत की अंडर-19 टीम में भी खेल चुके हैं। 2022-23 में वह गोवा चले गए, जहां उन्होंने प्रथम श्रेणी (फर्स्ट-क्लास) और लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू किया।
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान की शर्मनाक हार, 34 साल बाद वनडे सीरीज जीता वेस्टइंडीज
144 का स्ट्राइक रेट
अर्जुन ने 17 प्रथम श्रेणी मैचों में 532 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 37 विकेट लिए, जिसमें एक बार पांच विकेट और दो बार चार विकेट लेने का रिकॉर्ड है। लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 17 मैच खेले और 76 रन बनाए। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए पांच मैचों में उन्होंने 73 गेंदें फेंकीं और तीन विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी का औसत 38.00 और इकॉनमी रेट 9.36 रहा। बैटिंग में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन 9 गेंदों में 13 रन बनाकर उन्होंने 144.44 का स्ट्राइक रेट हासिल किया।
कौन हैं सानिया?
सानिया चंडोक मुंबई के मशहूर घई परिवार से ताल्लुक रखती हैं। यह परिवार हॉस्पिटैलिटी और खाने-पीने की चीजों के उद्योग में बड़ा नाम है। वे इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी के मालिक हैं। सानिया मुंबई में मिस्टर पॉज़ पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी में डेजिग्नेटेड पार्टनर और डायरेक्टर हैं।
यह भी पढ़ेंः शुभमन गिल ने चौथी बार जीता ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड, स्टोक्स चूके
सानिया के दादा रवि इकबाल घई ग्रैविस हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के चेयरमैन हैं। यह परिवार मुंबई के मशहूर क्वॉलिटी आइसक्रीम ब्रांड और इंटरकॉन्टिनेंटल होटल, मरीन ड्राइव का मालिक है। रवि घई ने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया और भारत के साथ-साथ मिडिल ईस्ट में भी आइसक्रीम उद्योग को विस्तार दिया।