कांग्रेस सांसद शशि थरूर को स्वंयसेवी संस्था HRDS इंडिया की ओर से 'वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवार्ड 2025' देने की घोषणा की गई थी। घोषणा के बाद उठे विवादों को देखते हुए थरूर ने खुद को पूरे मामले से अलग कर लिया है और अवार्ड लेने से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट से पता चला है। इस अवार्ड के लिए कुल 6 लोगों को नॉमिनेट किया गया है।
शशि थरूर ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्हें इस एलान के बारे में कल (9 दिसंबर) को पता चला जब वह केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए गए थे। आपको बता दें कि यह पुरस्कार दिल्ली में दिया जाता है और हर साल कुछ लोगों को विशेष श्रेणी में इनके लिए नामित किया जाता है।
यह भी पढ़ें- गोवा क्लब वाले लूथरा ब्रदर्स फरार, क्या प्रत्यर्पण संधि के कारण पकड़े जाएंगे?
थरूर ने क्या कहा?
शशि थरूर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि उन्हें न तो अवार्ड के बारे में पता था और न ही उन्होंने इसे लिया था। उन्होंने कहा कि बुधवार (10 दिसंबर) को दिल्ली में होने वाले समारोह में उनके शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। साथ ही थरूर ने यह भी कहा कि उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला कि उन्हें यह सम्मान दिया गया है।
थरूर ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'अवार्ड के नेचर, इसे देने वाले ऑर्गनाइजेशन या किसी और कॉन्टेक्स्ट की डिटेल्स के बारे में सफाई न होने पर, आज मेरे इवेंट में शामिल होने या अवॉर्ड लेने का सवाल ही नहीं उठता।' आगे उन्होंने कहा, 'मैंने साफ किया था कि मुझे न तो ऐसे किसी अवॉर्ड के बारे में पता था, न ही मैंने इसे लिया था और ऑर्गनाइजर्स की तरफ से मेरे नाम की अनाउंसमेंट करना गैर-जिम्मेदाराना था, बिना मेरी मंज़ूरी के।'
यह भी पढ़ें- लाल किला से राष्ट्रपति भवन तक... दिल्ली में आज फिर क्यों मनेगी दिवाली?
क्या है वीर सावरकर अवार्ड?
वीर सावरकर के नाम पर कई पुरस्कार दिए जाते हैं, जिनमें से सबसे प्रमुख स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक (मुंबई) द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार हैं। कुछ प्रमुख वीर सावरकर पुरस्कार है:
1. स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार
मुंबई में स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक हर साल उनकी जयंती (28 मई) के आसपास विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को ये पुरस्कार प्रदान करता है। इसकी भी प्रमुख श्रेणियां हैं जिसमें यह अवार्ड दिया जाता है। जैसे वीरता पुरस्कार, विज्ञान पुरस्कार, स्मृति चिह्न पुरस्कार और शिखर सावरकर पुरस्कार।
2. वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव पुरस्कार
यह पुरस्कार HRDS INDIA जैसे कुछ संगठनों द्वारा स्थापित किया गया है। यह उन प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए है जिनका सार्वजनिक सेवा, राष्ट्रीय प्रभाव और दीर्घकालिक सामाजिक प्रगति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है।
3. अन्य संस्थानों द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार
समय-समय पर विभिन्न अन्य संगठन भी सावरकर के नाम पर समाज सेवा, साहित्य, पत्रकारिता और अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करते हैं।