logo

ट्रेंडिंग:

'सीट टूटी और धंसी थी', Air India पर भड़के शिवराज सिंह चौहान; पूछे सवाल

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से दिल्ली तक की यात्रा टूटी सीट पर बैठकर ही तय किया। उन्होंने इसका अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया है।

shivraj singh chouhan

शिवराज सिंह चौहान। (File Photo Credit: PTI)

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से दिल्ली तक टूटी और धंसी हुई सीट में बैठकर सफर किया। उन्होंने बताया कि वो एअर इंडिया की फ्लाइट से भोपाल से दिल्ली आ रहे थे। उनकी सीट टूटी और धंसी हुई थी। उन्होंने एअर इंडिया मैनेजमेंट से सवाल करते हुए पूछा कि पूरा पैसा वसूलने के बाद भी यात्रियों को टूटी सीट पर बैठाना क्या यात्रियों के साथ धोखा नहीं है?

सोशल मीडिया पर साझा किया अनुभव

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'मैंने एअर इंडिया की फ्लाइट AI436 में टिकट करवाया था। मुझे सीट नंबर 8C मिली। सीट पर बैठा तो सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी बैठना तकनीफदायक था। जब मैंने पूछा कि खराब सीट क्यों दी? तो उन्होंने बताया कि प्रबंधन को बता दिया गया था कि सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं।'

 

यह भी पढ़ें-- 'शीशमहल' बनेगा म्यूजियम! फिर कहां रहेंगी नई CM रेखा गुप्ता?

टूटी सीट पर बैठकर ही तय किया पूरा सफर

शिवराज ने बताया कि उन्होंने टूटी सीट पर बैठकर ही पूरा सफर तय किया। उन्होंने लिखा, 'सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं? मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा।'

 

 

उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एअर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी लेकिन ये मेरा भ्रम निकला।'

 

यह भी पढ़ें-- दिल्ली की महिला CM से BJP को देश में क्या फायदा होगा? समझिए

मैनेजमेंट से पूछे सवाल

शिवराज ने अपनी पोस्ट से मैनेजमेंट से सवाल भी किए हैं। उन्होंने पूछा, 'मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा?'

दिल्ली क्यों आ रहे थे शिवराज?

उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि पूसा में उन्हें एक किसान मेले का उद्घाटन करना है। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक भी है। इसके अलावा चंडीगढ़ में किसान प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक होनी है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap