logo

ट्रेंडिंग:

वक्फ दावों के पीछे 'भू-माफिया' का हाथ? शोभा करंदलाजे ने लगाया आरोप

केरल के एर्नाकुलम जिले में लगभग 600 परिवार वक्फ भूमि दावों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने मुनंबम का दौरा किया।

land mafia behind Waqf claims claim Shobha Karandlaje

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, Image Credit: PTI

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने गुरुवार को एर्नाकुलम जिले के मुनंबम का दौरा किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान शोभा ने वक्फ दावों के पीछे भू-माफिया का हाथ होने का आरोप लगाया। शोभा ने कहा कि एक 'शक्तिशाली भू-माफिया' वक्फ दावों की आड़ में किसानों और गरीबों से जमीन हड़पने का प्रयास कर रहा है। शोभा ने माफिया पर 'भूमि जिहाद' करने का भी आरोप लगाया।

 

वक्फ भूमि दावों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बता दें कि एर्नाकुलम जिले में लगभग 600 परिवार वक्फ भूमि दावों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान भाजपा नेता ने पूछा, '1954 में, जब वक्फ अधिनियम लागू किया गया था, तब वक्फ बोर्ड के पास देश भर में सिर्फ 10,000 एकड़ जमीन थी। आज, यह रक्षा और रेलवे के बाद भारत में तीसरा सबसे बड़ा भूस्वामी है, जिसके पास 38 लाख एकड़ जमीन है। यह सारी जमीन कहां से आई?'

 

शोभा करंदलाजे ने दिया आश्वासन
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहीं करंदलाजे ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि वह वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के समक्ष उनकी शिकायतें रखेंगी। शोभा ने कहा कि मुनंबम के निवासियों के पास 2019 तक जमीन थी और इसे पूर्वव्यापी प्रभाव से उन्हें वापस किया जाना चाहिए।

 

'देश भर में इसी तरह की भूमि अधिग्रहण हो रहे'

करंदलाजे ने आगे आरोप लगाया कि देश भर में इसी तरह की भूमि अधिग्रहण हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि 'पहले, भूमि अभिलेखों में किसानों और अन्य लोगों को मालिक के रूप में दिखाया जाता था, लेकिन अब इन जमीनों पर वक्फ बोर्ड का दावा है। अकेले कर्नाटक में, लगभग 29,000 एकड़ जमीन मुस्लिम नेताओं द्वारा कब्जा कर ली गई है।'

 

पिनाराई विजयन ने भी दिया आश्वासन

चेराई और मुनंबम के निवासियों ने वक्फ बोर्ड पर पंजीकृत विलेख और भूमि कर भुगतान रसीदें रखने के बावजूद उनकी जमीन और संपत्तियों पर अवैध रूप से दावा करने का आरोप लगाया है। जबकि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि उनकी चिंताओं का समाधान किया जाएगा। करंदलाजे ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के पारित होने के बाद यह मुद्दा सुलझ जाएगा। 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap