logo

ट्रेंडिंग:

कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश... देशभर में बदला मौसम, पढ़ें सभी अपडेट

देशभर में मौसम अब बदलने लगा है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई है।

snowfall in kashmir

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हो रही है। (फोटो-PTI)

दिल्ली-एनसीआर से लेकर जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र तक मौसम अब बदलने लगा है। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शुक्रवार से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। मुंबई में भी अब घना कोहरा छाने लगा है। वहीं, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश नें भारी बर्फबारी हो रही है।

दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश और कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। राजधानी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में स्मॉग या हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। रुक-रुक कर बारिश होने की भविष्यवाणी भी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दोपहर तक हल्की बारिश होने के आसार हैं। दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। शुक्रवार 42.8 मिमी बारिश हुई। पिछले 15 साल में दिसंबर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। 

श्रीनगर में सीजन की पहली बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को श्रीनगर में 3 इंच बर्फबारी हुई। श्रीनगर के अलावा गांदरबल, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों के मैदानी इलाकों में भी सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। 


अधिकारियों के अनुसार, गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट, सोनमर्ग और पहलगाम के पर्यटन रिसॉर्ट्स, गुरेज, जोजिला एक्सिस, साधना टॉप, मुगल रोड और बांदीपोरा, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों के कई इलाकों में भी बर्फबारी दर्ज की गई।

 


भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह हाइवे और मुगल रोड को बंद कर दिया गया है। श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे पर लगभग 2,000 गाड़ियां फंसी रहीं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बर्फ हटाने के प्रयास जारी हैं।

हिमाचलः कुल्लू में 5 हजार पर्यटकों का रेस्क्यू

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली और शिमला में कई दिनों से बर्फबारी हो रही है। कुल्लू के स्की रिसॉर्ट में लगभग 5 हजार पर्यटक फंसे हुए थे, जिन्हें शुक्रवार को पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया। सोलंग नाला में एक हजार से ज्यादा गाड़ियां फंस गई थीं, जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था। कुल्लू पुलिस ने बताया कि सोलंग नाला के पास हजार से ज्यादा गाड़ियां फंस गई थीं, जिनमें लगभग 5 हजार पर्यटक थे। इन पर्यटकों को सुरक्षित जगह ले जाया गया है।


शुक्रवार को हिमाचल के कम से कम 6 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई, जिनमें लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और किन्नौर शामिल हैं। आईएमडी ने शनिवार के लिए राज्य में बर्फबारी और कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

8 राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 8 राज्यों- पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश की संभावना भी जताई है। । यूपी, बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में आंधी-तूफान और बिजली चमकने का भी अलर्ट है।

Related Topic:#Weather Today

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap