logo

ट्रेंडिंग:

नागरिकता से पहले सोनिया गांधी बन गई थीं वोटर? कोर्ट में याचिका दाखिल

सोनिया गांधी की वोटर आईडी का मामला भी अब कोर्ट में पहुंच गया है। अदालत में एक याचिका में दावा किया गया है कि भारत की नागरिक बनने से पहले ही उनका नाम वोटर लिस्ट में था।

Representational Image। Photo Credit: PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

दिल्ली की एक अदालत में मंगलवार को दायर एक याचिका ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस याचिका में दावा किया गया है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी का नाम वोटर लिस्ट में उस समय शामिल था, जब वह भारतीय नागरिक भी नहीं थीं।

 

याचिका के अनुसार, सोनिया गांधी ने 30 अप्रैल 1983 को भारत की नागरिकता ग्रहण की थी। लेकिन दस्तावेज बताते हैं कि उनका नाम नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में 1980 से ही मौजूद था। 1982 में यह नाम हटा दिया गया और 1983 में, नागरिक बनने के बाद, फिर से शामिल कर लिया गया।

 

यह भी पढ़ें: रेप पीड़िता को आरोपी के घर भेजा, दोबारा रेप हुआ, अधिकारी पर FIR दर्ज

अदालत में पेश हुई याचिका

यह याचिका अधिवक्ता विकास त्रिपाठी की ओर से दाखिल की गई है और इसे अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया। याचिका भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 175(4) के तहत दाखिल हुई है।

 

याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता पवन नारंग ने अदालत से सवाल उठाया कि, ‘जब 1980 में उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया गया, तब चुनाव आयोग को कौन से दस्तावेज दिए गए थे?’ उन्होंने कहा कि नाम का अचानक हटना और फिर जुड़ना कई संदेह पैदा करता है।

फर्जीवाड़े का शक

अधिवक्ता नारंग ने तर्क दिया कि इस पूरे प्रकरण में ‘कुछ फर्जीवाड़ा’ हुआ है और संभव है कि किसी सार्वजनिक संस्था को गुमराह किया गया हो। उन्होंने अदालत से मांग की कि पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने और जांच करने का निर्देश दिया जाए।

 

अदालत ने फिलहाल याचिका को दर्ज कर लिया है और इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 10 सितंबर तय की है। अदालत यह देखेगी कि क्या पुलिस जांच के आदेश दिए जाने जरूरी हैं या नहीं।

राजनीतिक हलकों में चर्चा

यह मामला सामने आते ही राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई है। कांग्रेस ने अभी तक इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, विपक्षी दल इसे बड़ा मुद्दा बना सकते हैं क्योंकि यह सीधे सोनिया गांधी की नागरिकता और उनके शुरुआती राजनीतिक सफर से जुड़ा हुआ है।

 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: हादसे में घायल हुए तो पहले इलाज होगा, फिर मांगे जाएंगे पैसे

 

अब 10 सितंबर को अदालत यह तय करेगी कि पुलिस को इस मामले में औपचारिक जांच करनी होगी या नहीं। यदि एफआईआर दर्ज होती है, तो यह मामला राजनीतिक रूप से और ज्यादा गर्मा सकता है।



Related Topic:#Sonia Gandhi

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap