logo

ट्रेंडिंग:

ठाणे में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में हुआ भगदड़ का माहौल

ठाणे में एक बाबा बागेश्वर के एक कार्यक्रम के दौरान लगभग भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। भभूति पाने के लिए लोग एक साथ मंच पर चढ़ने लगे।

Baba Bageshwar : PTI

बाबा बागेश्वर । पीटीआई

महाराष्ट्र के ठाणे के मनकोली नाका इलाके में शनिवार को बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के एक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि लोग काफी बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए और वहां पर तैनात सुरक्षा बल उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

खबर के मुताबिक बाबा ने कहा कि वह भभूति बांटने वाले हैं इसके बाद लोग बेतहाशा उनकी ओर दौड़ पड़े। उन्होंने कहा कि महिलाएं और पुरुष एक एक करके मंच पर आएं पर लोग एक साथ जाने लगे जिससे भीड़ बेकाबू हो गई।

 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाना जाता है और वह मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में एक धार्मिक हिंदू स्थल बागेश्वर धाम के 'पीठाधीश्वर' हैं।

 

'मानसिक रूप से भ्रमित करते हैं'

धीरेन्द्र शास्त्री ने पिछले कुछ सालों में काफी लोकप्रियता हासिल की है और वे अपने फॉलोवर्स को उनके बारे में निजी जानकारियां बताने के लिए जाने जाते हैं, उनके आलोचकों का कहना है कि वे लोगों को मानसिक रूप से भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।

 

पिछले महीने उत्तर प्रदेश के मेरठ के शताब्दी नगर में एक अन्य बाबा पंडित प्रदीप मिश्रा के धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड़ मच गई थी।

हालांकि, पुलिस के मुताबिक उस घटना में जानमाल की किसी तरह की हानि नहीं हई थी।

हाथरस में हुई थी भगदड़

पिछले साल जुलाई में, 2 जुलाई को यूपी के हाथरस जिले के सिकंदरा राऊ थाना क्षेत्र के फुलराई गांव में भगदड़ में लगभग 121 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। 

 

भगदड़ यूपी के कासगंज जिले के निवासी स्वयंभू बाबा सूरजपाल उर्फ ​​भोले बाबा द्वारा सत्संग के दौरान हुई थी।

 

बाबा जब कार्यक्रम स्थल से निकल रहे थे, तो भीड़ उनके पैर छूने के लिए दौड़ पड़ी। लोग उनके पास पहुंचने के लिए एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे भगदड़ मच गई। इस कार्यक्रम में करीब 2।5 लाख लोग जुटे थे।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap