दिल्ली में बीते 11 दिनों में 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक 3 स्कूलों के छात्रों ने ही स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल के दो छात्रों ने ही स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, जिससे स्कूल में होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों छात्रों ने का कहना है कि उन्होंने कई बार बम से उड़ाने की खबरें सुनी थीं, इसलिए उन्होंने भी ऐसा कर दिया।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि छात्रों के अभिभावकों को इस बारे में आगाह किया गया और छात्रों को जाने दिया गया है। पुलिस के मुताबिक रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित दो और स्कूलों को उनके छात्रों ने धमकी भरे ईमेल भेजे थे। हर जगह वजह एक ही थी कि छात्र चाहते थे स्कूल बंद हो।
कब मिली थी धमकी?
28 नवंबर को वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। रोहिणी प्रशांत विहार पीवीआर मल्टिप्लेक्स में हुए धमाके के एक दिन बाद यह हुआ। पुलिस ने खुलासा किया कि इसे दो छात्रों ने मिलकर भेजा था, दोनों भाई थे। वे चाहते थे कि परीक्षा ही रद्द हो जाए।
हर बार बढ़ जाती है पुलिस की टेंशन
लगातार धमकियों की वजह से पुलिस-प्रशासन भी हैरान है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रोहिणी और पश्चिम विहार के स्कूलों को धमकियां मिलीं। यहां भी छात्र चाहते थे कि स्कूल बंद हो जाए।
कैसे पुलिस पता चला?
पुलिस ने बताया कि ईमेल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के जरिए भेजा गया था। इस साल धमकी भरे ईमेल स्कूल से लेकर अस्पताल तक हर जगह भेजे गए। एयरपोर्ट और एयरलाइन को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस इन केसों की छानबीन में जुटी है।