logo

ट्रेंडिंग:

सुनील पाल के किडनैपर्स ने पैसों कुछ ऐसा खरीद लिया कि पकड़ में आ गए

सुनील पाल के किडनैपर्स ने फिरौती की रकम से एक दुकान पर जाकर खरीददारी की और रसीद बनवाई। ट्रांजेक्शन के बाद वे पकड़ में आ गए।

sunil pal : credit- X

सुनील पाल । क्रेडिटः एक्स

सुनील पाल किडनैपिंग मामले में एक नया खुलासा हुआ है। मेरठ की दो ज्वैलरी शॉप आकाश गंगा और अक्षत ज्वैलर्स ने एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई कि किडनैपर्स ने उनके यहां से गहने की खरीददारी की

 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अक्षत ज्वैलर ने कहा कि दो शख्स उनकी दुकान पर आए और उन्होंने सोने के दो सिक्के और एक चेन खरीदी। रसीद उन्होंने सुनील पाल के नाम से बनवाया। उसके बाद उन्होंने 2 लाख 25 हजार ट्रांसफर कर दिए. चूंकि उन्होंने पैसे ट्रांसफर कर दिए थे इसलिए ज्यादा शक नहीं हुआ।

 

उन्होंने आगे कहा कि बुधवार को हमें मुंबई पुलिस से एक कॉल आई लेकिन हमने इसे डिजिटल फ्रॉड समझा और किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी। लेकिन इसके बाद हमारे अकाउंट को फ्रीज़ कर दिया गया। जब मामले की गंभीरता का हमें पता चला तो हमने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई और उन्हें सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई। बाद में पता चला कि पेमेंट फिरौती के पैसों से की गई थी। यह भी पता चला कि एक दूसरे ज्वैलरी शॉप से भी इसी तरह का शॉपिंग की गई थी।

 

शांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद इसे मेरठ पुलिस के पास ट्रांसफर कर दिया गया था।

क्या था मामला

कुछ दिन पहले कॉमेडियन सुनील पाल को एक कॉमेडी शो का लालच देकर कुछ दिन पहले मेरठ में किडनैप कर लिया गया था. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने उनसे 20 लाख रुपये की मांग की. बाद में उन्होंने मुंबई जाने के लिए सुनील पाल को 20 हजार रुपये भी दिए।

 

आरोपियों ने बताया था कि उनके पास नौकरी नहीं है और वादा किया था कि नौकरी पाने के बाद वे उसे चुकता कर देंगे.

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap