बेटी ने घर का काम करने से मना किया तो पिता ने प्रेशर कुकर से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी की मां गीताबेन परमार ने शिकायत दर्ज कराई है।
पिता ऑटो चालक है और बीमारी के कारण उसने काम से छुट्टी ले रखी थी। सूरत के भरिमाता रोड की निवासी गीताबेन पड़ोस के एक मॉल में काम करती हैं। गुरुवार दोपहर को गीता अपनी बेटी हेताली को अपने पति मुकेश परमार के साथ छोड़कर काम पर चली गई थी। गीता ने अपनी बेटी से घर के काम निपटाने को कहा था।
नहीं मानी बात तो गुस्से में सिर पर किया वार
40 वर्षीय मुकेश ने अपनी बेटी को काम करने के लिए बार-बार टोका लेकिन हेताली ने अनुसना कर दिया और मोबाइल में गेम खेलने लगी। इससे पिता गुस्से में आ गया और उसने प्रेशर कुकर से बेटी के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
छोटे भाई ने मां को दी हत्या की जानकारी
पुलिस के अनुसार, हेताली का छोटा भाई मयंक उस समय घर के बाहर खेल रहा था। जब उसने अपनी बहन की चीख सुनी तो वो अंदर की ओर भागा और देखा कि हेताली खून से लथपथ पड़ी है। मयंक ने तुरंत इसकी सूचना अपनी मां को दी। गीता जल्दी में घर पहुंची और हेताली को एसएमआईएमईआर अस्पताल ले गई, जहां इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
गीता के बयानों के आधार पर चौक बाजार पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर शुक्रवार को हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया। चौक बाजार पुलिस निरीक्षक वी वी वाघड़िया ने बताया कि 'घर की सफाई करने से मना करने पर मुकेश ने गुस्से में आकर अपनी बेटी के सिर पर कई बार वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।'