हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा अपने एक कॉमेडी शो के दौरान किए गए अश्लील मजाक के कारण विवादों में घिर गई हैं। स्वाति ने एक सेक्स टॉय वाइब्रेटर को लेकर अपनी मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की है। कई यूजर्स ने इसे माता-पिता का अपमान बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो में ऐसा क्या कहा था?
‘मेरी मां कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं लेकिन उनसे हो नहीं पा रहा है। अभी हाल ही में मेरा उनके साथ एक इंसीडेंट हो गया, उन्होंने मेरा वाइब्रेटर पकड़ लिया था, वो मेरे पास पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मेरे पास ठुमकते-ठुमकते आईं। मेरे पास आकर बोला कि इधर आओ और मेरे पास बैठो। आराम से बैठो, मुझे तुमसे एक दोस्त की तरह बात करनी है।' यहां देखें पूरा वीडियो:
यह भी पढ़ें: 6 दिन, समन पर समन, 3 नए केस, कुणाल कामरा की बढ़ी मु्श्किलें
पहले भी किए आपत्तिजनक कमेंट
यह पहली बार नहीं है जब स्वाति सचदेवा विवादों में रही हैं। पहले भी, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक यूजर के सीट आरक्षण के सवाल पर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था, 'कोटा वाली आदतें नहीं गई हैं तुम्हारी,' जिसे लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था।
कौन हैं स्वाति सचदेवा?
बता दें कि स्वाति सचदेवा दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने एमिटी विश्वविद्यालय से एडवर्टाइजमेंट और मार्केटिंग में पढ़ाई की है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट क्रिएशन से की और बाद में स्टैंड-अप कॉमेडी में कदम रखा। उनका एक वीडियो 'लव इज लव' वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सार्वजनिक रूप से खुद को बाइसेक्सुअल बताया था। हालिया विवाद के चलते, स्वाति सचदेवा की कॉमेडी और उनके द्वारा उपयोग किए गए कमेंट या मजाक पर तेजी से चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: तिरपाल बना कफन, डंडा बना स्ट्रेचर, नक्सलियों का बुरा अंजाम
स्वाति सचदेवा के पुराने विवाद
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने सीट आरक्षण को लेकर सवाल किया था। जिसपर स्वाति ने जवाब में कहा, 'कोटा वाली आदतें नहीं गईं तुम्हारी।' इस बयान पर कई लोगों ने उन्हें जातिवादी टिप्पणी करने के लिए ट्रोल किया था। इसके अलावा बोल्ड कंटेंट और स्टैंड-अप कॉमेडी पर भी विवाद हुआ। कुछ लोगों को बोल्ड और एडल्ट कॉमेडी पसंद नहीं आती है। ऐसे में कई बार उनके जोक्स को लेकर ट्रोलिंग और आलोचना हुई है। वहीं, बाइसेक्सुअल खुलासे पर कुछ लोगों ने उनकी ईमानदारी की सराहना की, तो कुछ ने ट्रोलिंग भी की।
बता दें कि स्वाति सचदेवा की कॉमेडी का मकसद समाज की रूढ़ियों पर सवाल उठाना और ह्यूमर के जरिए चीजों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करना है लेकिन उनके कुछ बयान और जोक्स विवादों का कारण बन जाते हैं।