बंगाल की खाड़ी में बना डीप प्रेशर आज च्रकवाती तूफान 'फेंगल' में बदल जाएगा। यह तूफान तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में तबाही मचा सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 'फेंगल' से होने वाली भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल समेत पंजाब में इसका असर देखने को मिलेगा। इस वजह से तमिलनाडु के कई स्कूल और कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया है।
इन जिलों में भारी बारिश के आसार
चेन्नई में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) ने मयिलादुथुराई, तिरुवरुर, नागापट्टिनम, चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपेट और कुड्डालोर जैसे जिलों में भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। भारी बारिश के चलते चेन्नई, चेंगलपेट, कुड्डालोर और मयिलादुथुराई जैसे क्षेत्रों में स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है।
स्कूल और कॉलेज बंद
मंगलवार से नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई और तिरुवरुर सहित अन्य क्षेत्रों का मौसम खराब बना हुआ है जिसके यहां भी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने पूरे क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। 28 नवंबर को भी बारिश जारी रहने के आसार है। चेन्नई में बुधवार से शुक्रवार तक भारी बारिश होगी जिसके कारण यहां येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट जैसे पड़ोसी जिलों में बुधवार से शनिवार के बीच येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी है।
27 और 28 नवंबर को कैसा रहेगा हाल?
IMD ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में 27 से 30 नवंबर तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। केरल और माहे में 27 नवंबर को बारिश हो सकती है। 28 से 30 नवंबर के दौरान आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है।