logo

ट्रेंडिंग:

तिरुपति में टोकन बांटते वक्त भगदड़ से 4 की मौत 6 घायल

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में वेंकटेश्व मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शनम का टोकन बाटने के वक्त भगदड़ मच गई। सीएम ने घायलों को अस्पताल में बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया है।

Screengrab of stampede in tirupati : Photo Credit: X

तिरुपति में भगदड़ के वीडियो का स्क्रीन ग्रैब । Photo Credit: X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगदड़ मचने से चार लोगों की मौत हो गई है और छह लोग घायल हो गए हैं। घटना बुधवार को तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्व मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शनम का टोकन बांटने के वक्त हुआ।

 

खबर के मुताबिक घटना तिरुपति विष्णु निवासम में हुआ जहां पर टोकन बांटा जा रहा था। मृतकों में एक की पहचान मल्लिका के रूप में हुई है जो कि तमिलनाडु के सलेम की रहने वाली थी।

 

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने 10 जनवरी को शुभ वैकुंठ एकादशी के लिए टोकन वितरित करने के लिए अलीपिरी, श्रीनिवासपुरम और अन्य क्षेत्रों में नौ केंद्रों में 94 काउंटर खोले थे।

 

 

सीएम ने की बात

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों से फोन पर बात की है और घायलों को उचित इलाज दिए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है और साथ ही यह भी कहा है कि घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित किया जाए।

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap