logo

ट्रेंडिंग:

'रोहित शर्मा को टीम में नहीं होना चाहिए' बोले TMC नेता

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कप्तान रोहित शर्मा को 'अनफिट' बताते हुए उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी।

Saugata Roy

सौगत रॉय। Photo Credit- PTI

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा पर बयान देकर विवादों में आ गई हैं। शमा मोहम्मद की टिप्पणी को लेकर बीजेपी उनपर निशाना साथ रही है, जबकि विपक्ष के कई नेता उनका समर्थन कर रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस ने शमा मोहम्मद की टिप्पणी से किनारा कर लिया है।

 

इस बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय शमा मोहम्मद के समर्थन में आ रहे हैं। रॉय ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम अन्य खिलाड़ियों की वजह से जीतती है, जबकि कप्तान टीम में ज्यादा योगदान नहीं देते हैं।

 

शहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब- रॉय

 

सौगत रॉय ने कहा, 'मैंने सुना है कि रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्होंने एक शतक बनाया, लेकिन इसके अलावा, वह 2, 3, 4 या 5 रन बनाकर आउट हो जाते हैं। उन्हें ना टीम में जगह मिलनी चाहिए ना कप्तान बने रहना चाहिए। भारत इसलिए जीतता है क्योंकि अन्य खिलाड़ी अच्छा खेलते हैं, लेकिन कप्तान ज्यादा योगदान नहीं देता है।' 

 

यह भी पढ़ें: क्रिप्टो रिजर्व बनाएगा अमेरिका, ट्रंप की योजना के पीछे क्या है मकसद?

 

शमा मोहम्मद ने क्या कहा?

 

दरअसल, शमा मोहम्मद ने कप्तान रोहित शर्मा को 'अनफिट' बताते हुए उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी। उन्होंने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में रोहित शर्मा को टैग भी किया था। उन्होंने ये कहा था कि भारत के जितने भी कप्तान हुए हैं, उनमें रोहित सबसे कम प्रभावशाली कप्तान हैं। इस बयान ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। 

 

बीजेपी ने लगाया आरोप

 

वहीं, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेत्री पर भारतीय क्रिकेट कप्तान की बॉडी शेमिंग करने और राष्ट्रीय टीम के मनोबल को कम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'हमारे आइकन के प्रति उनका तिरस्कार स्पष्ट है। वे एक आत्मविश्वासी भारत से नाराज हैं।'

 

हालांकि, विवाद बढ़ने पर कांग्रेस ने शमा मोहम्मद के बयान से खुद को अलग कर लिया। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि शमा की टिप्पणी पार्टी की स्थिति को नहीं दर्शाती। उन्होंने कहा कि उन्हें पोस्ट हटाने और भविष्य में ज्यादा सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस खेल जगत के दिग्गजों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमतर आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है।

Related Topic:#Rohit Sharma

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap