logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली-NCR में भारी बारिश, कई राज्यों में अलर्ट, हिमाचल बाढ़ से बेहाल

मौसम विभाग ने दिल्ली समेंत देश के कई अन्य राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर, बिहार समेत जानिए इन राज्यों का मौसम अपडेट।

Delhi Rain Picture

दिल्ली के बारिश की तस्वीर| Photo Credit: PTI

देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने दिल्ली, बिहार, बंगाल, राजस्थान और महाराष्ट्र सहित देश के कई अन्य हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बीते सोमवार को दिल्ली- एनसीआर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई थी। बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं और बारिश जारी रह सकती है। सोमवार को भारी बारिश के चलते पटना, लखनऊ और मुंबई में जलभराव की स्थिति बन गई थी। 


मौसम विभाग ने मंगलवार के दिन दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सुबह 9 बजे से राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। वहीं, कुछ इलाकों में घने काले बादल होने की वजह से अंधेरा छाया हुआ है। मौसम की ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के आईटीओ समेत कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

 

यह भी पढ़ें- 10,152 कैदी, 49 को फांसी की सजा; विदेश में किस हाल में हैं भारतीय

बिहार का मौसम

मौसम विभाग ने बिहार में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए, ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार यानी 29 जुलाई को बिहार के अलग-अलग जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वी और उत्तर पूर्वी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में दिनभर रिमझिम-रिमझिम बारिश हो सकती है।

पश्चिम बंगाल का मौसम

बंगाल की खाड़ी में बने डिप डिप्रेशन की वजह से राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक,  पिछले 24 घंटों से कोलकाता में लगातार तेज बारिश हो रही है। स्काईमेट वेदर के अनुसार, केवल कोलकाता ही नहीं, बल्कि उसके आसपास के जिले जैसे पूर्व बर्धमान, पुरुलिया, हुगली और बांकुरा में भी गुरुवार दोपहर से लगातार बारिश हो रही है।  क्षेत्रीय मौसम विभाग ने दक्षिणी पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है और लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

राजस्थान का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों में राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में मंगलवार को भी तेज बारिश होने की संभावना है। हालांकि, बुधवार को इसका प्रसार और तेज हो सकता है। इस हफ्ते के मध्य तक भारी बारिश का दायरा बदलता रहेगा। स्थानीय स्तर पर बाढ़ आने और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त होने का खतरा बना रहेगा।

 

यह भी पढ़ें- कौन हैं हबीब उमर बिन हाफिज जिनके दखल से बदल सकती है निमिषा की किस्मत?

अगले 24 घंटे में मौसम का हाल

  • पश्चिम और उत्तर मध्य प्रदेश, उत्तर-पूर्वी गुजरात और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
  • हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा, और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
  • उत्तर-पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
  • जम्मू-कश्मीर, कच्छ, हरियाणा और पंजाब के कुछ भागों और दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक तथा तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभवाना है।
Related Topic:#Weather Today

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap