logo

ट्रेंडिंग:

क्या युद्ध के बीच देश में सब्जियों-दालों की होगी कमी? सरकार ने बताया

सरकार के एक सीनियर शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'देश में सब्जियों या जरूरी वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। दालों और सब्जियों की कीमतों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।'

India Pak tension

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- Freepik

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, केंद्र सरकार ने देश लोगों को आश्वस्त किया है कि सब्जियों, दालों और ईंधन सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता में कोई अड़चन नहीं है। सरकार ने कहा है कि देश में मौजूद प्रमुख खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता को लेकर कड़ी नजर रखी जा रही है।

 

एक सीनियर शीर्ष अधिकारी ने कहा, 'देश में सब्जियों या जरूरी वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। दालों और सब्जियों की कीमतों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। सरकार सभी शहरों में इन वस्तुओं की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है।'

 

यह भी पढ़ें: 'Diesel-Petrol भरपूर है, पैनिक में न खरीदें', Indian Oil ने दिया अपडेट

 

लोगों की चिंताओं को दूर करना मकसद

 

देश में सुचारू डिस्ट्रीब्यूशन को बनाए रखने और आपूर्ति श्रृंखला में किसी भी तरह की व्यवधान को रोकने के लिए केंद्र ने शुक्रवार से राज्य खाद्य सचिवों और अन्य हितधारकों के साथ परामर्श करना शुरू कर दिया है। बिजनेस टूडे की खबर के मुताबिक, सरकार के इस कदम का मकसद देश में रसद को व्यवस्थित करना, जमाखोरी पर लगाम लगाना और मुनाफाखोरी की लोगों की चिंताओं को दूर करना है।

 

घबराहट में न खरीदें फ्यूल 

 

वहीं, सरकारी तेल कंपनियों ने भी बयान जारी करके पुष्टि की है कि देश में ईंधन की उपलब्धता पर कोई असर नहीं पड़ा है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एक्स पर पोस्ट करके कहा, 'इंडियन ऑयल के पास देश भर में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक है और हमारी आपूर्ति लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं। घबराहट में खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है - हमारे सभी आउटलेट पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध है।'

जबकि, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भी कहा, 'चिंता या घबराहट में खरीदारी करने की कोई वजह नहीं है।'

 

यह भी पढ़ें: क्या है सिविल डिफेंस नियम, केंद्र ने क्यों किया लागू? जानें सबकुछ

 

सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का खंडन

 

दरअसल, सोशल मीडिया पर यह अफवाह थी कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण देश में खाने-पीने और ईंधन की कमी हो जाएगी। इसको देखते हुए सरकार की तरफ से यह स्पष्टीकरण जारी किया गया है। केंद्र सरकार के अधिकारियों ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वे सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और गलत सूचनाओं का मुकाबला करें।

Related Topic:#India Pak Clash

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap