उत्तर प्रदेश के एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध जासूस का नाम शहजाद है, जो मुरादाबाद का रहने वाला है। आरोप है कि शहजाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर कई सामानों की तस्करी करता था। उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए भी काम करने का आरोप लगा है।
यूपी एटीएस ने एक बयान जारी कर बताया है कि शहजाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर कॉस्मेटिक, कपड़े और मसाले जैसी चीजों की तस्करी करता था। तस्करी की आड़ में शहजाद ISI के लिए काम करता था।
बयान में कहा गया है कि शहजाद के ISI एजेंटों के साथ अच्छे संबंध हैं और वह लगातार उनके संपर्क में बना हुआ था। शहजाद पर सुरक्षा से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां ISI एजेंटों के साथ साझा करने का आरोप है।
यह भी पढ़ें-- कौन हैं प्रियंका सेनापति, ज्योति मल्होत्रा के साथ जोड़ा जा रहा नाम?
शहजाद पर क्या-क्या आरोप?
एटीएस ने बयान जारी कर बताया कि शहजाद भारत में मौजूद ISI के एजेंटों को पैसे मुहैया करता था। वह तस्करी की आड़ में रामपुर जिले और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से लोगों को ISI के लिए काम करने के लिए पाकिस्तान भी भेजता था। पाकिस्तान की एजेंसी ISI इन लोगों के लिए वीजा का भी इंतजाम करती थी। एटीएस का कहना है कि भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए शहजाद ने ISI के एजेंटों को भारतीय सिम कार्ड भी मुहैया कराए थे।
यूपी एटीएस ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद लखनऊ में धारा 148 और 152 के तहत FIR दर्ज की गई है। इसके बाद शहजाद को सोमवार को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें-- पाकिस्तानी दूतावास का वह अधिकारी, जिसके जाल में फंसीं यूट्यूबर ज्योति
हरियाणा से भी कई लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने के मामले में हरियाणा से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद निगरानी बढ़ा दी थी। केंद्रीय एजेंसियों और राज्य की खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर कुछ जिलों में राष्ट्र विरोधी तत्वों को पकड़ा गया है।'
हरियाणा के नूह जिले से 26 साल के अरमान को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। अरमान पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। उस पर भारतीय सेना और सेना से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान को भेजने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि अरमान के फोन में कई पाकिस्तानी नंबर भी मिले हैं। उसके फोन से कुछ तस्वीरें और वीडियो भी मिले हैं, जिससे पता चलता है कि वह पाकिस्तान के लोगों से संपर्क में था।
इससे पहले 17 मई को हरियाणा के हिसार से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी गिरफ्तार किया था। ज्योति पर आरोप है कि वह दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारियों के साथ लगातार संपर्क में थी। दर्ज FIR के मुताबिक, 2023 में ज्योति पारिस्तानी उच्चायोग में काम करने वाले एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई थी। वह पाकिस्तान का वीजा लेने के लिए गई थी। ज्योति दो बार पाकिस्तान गई थी और वहां दानिश के परिचित अली अहवान मिली थी। अली अहवान ने ही ज्योति के रहने की व्यवस्था की थी।
यह भी पढ़ें-- ज्योति मल्होत्रा पर पुलिस के कई खुलासे, सोर्स से ज्यादा मिली इनकम
FIR में बताया गया है कि अहवान ने ज्योति की मुलाकात पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों के साथ करवाई थी। ज्योति ने शाकिर और राणा शाहबाज से मुलाकात की थी। ज्योति ने अपने फोन में शाहबाज का मोबाइल नंबर 'जट रंधावा' के नाम से सेव किया था। आरोप है कि ज्योति वॉट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए इन लोगों के संपर्क में थी और उन्हें संवेदनशील जानकारी देती थी।
इससे पहले 14 मई को हरियाणा के पानीपत से नौमान इलाही नाम के युवक को भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया था कि नौमान पाकिस्तान में कई लोगों के संपर्क में था और उन्हें संवेदनशील जानकारी भेज रहा था।