दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। शनिवार को हुई बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में बारिश का यह दौर रविवार यानी आज भी जारी रहेगा। हालांकि, दोपहर में मौसम साफ होने की संभावना है।
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार की सुबह 6 बजे हल्के कोहरे के साथ आसमान साफ रहा। सुबह हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहेगा। दिल्ली में 13 और 14 जनवरी को मौसम साफ रहेगा।
दिल्ली की हवा सुधरी
राजधानी में हुई बारिश से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ। साथ ही पिछले कुछ दिनों से कुछ हिस्सों में छाए घने कोहरे से भी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। बता दें कि शनिवार को घने कोहरे के कारण कम से कम 45 ट्रेनें देरी से चलीं। वहीं, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी है, जहां तापमान शून्य से नीचे चला गया है।
शिमला और मनाली में होगी बर्फबारी
दिल्ली का वायु गुणवत्ता जो पिछले कुछ दिनों से 'गंभीर' से 'बहुत खराब' की श्रेणी में था, रविवार सुबह सुधरकर 'खराब' श्रेणी में आ गया। बात करें पहाड़ी क्षेत्रों की तो आज मनाली, शिमला में बर्फबारी की संभावना है। स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को निचले और मैदानी इलाकों में बारिश और शिमला और मनाली सहित मध्यम और उच्च पहाड़ियों में अलग-अलग इलाकों में बर्फबारी की भविष्यवाणी की है।
चिल्लई कलां से कश्मीर में बढ़ी ठंड
मौसम विभाग ने कहा कि 14 जनवरी, 2025 की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है और गुरुवार और शुक्रवार को मध्यम और उच्च पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की भी भविष्यवाणी की है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पिछले 3-4 दिनों से बहुत ठंड है। तापमान -3 डिग्री सेल्सियस है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस समय 40 दिनों की कठोर सर्दी पड़ रही है, जिसे 'चिल्लई कलां' के नाम से जाना जाता है।