logo

ट्रेंडिंग:

प्रदूषण बढ़ा, 8 डिग्री पहुंचा पारा, दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा आज मौसम?

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली में प्रदूषण के साथ कोहरे और शीतलहर का दौर भी जारी है। वहीं, यूपी-राजस्थान में भी ठंड लोगों को परेशान कर रही है।

Weather update today Delhi and air quality

मौसम, Image Credit: PTI

दिसंबर का महीना शुरू होने के साथ ही दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। सुबह से शाम तक ठिठुरन जबरदस्त है। पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है। दिल्ली में जहां ठंड लोगों को परेशान कर रही है तो वहीं प्रदूषण का स्तर भी चरम पर है। यूपी-राजस्थान और पंजाब-हरियाणा तक सुबह-सुबह धुंध छाई रही।

 

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में शीतलहर का प्रकोप जारी है। यहां का तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव के पास बैठे हैं। 

 

ओडिशा में होगी बारिश

इस बीच भुवनेश्वर आईएमडी निदेशक मनोरमा मोहंती ने भी ओडिशा को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। समाचार एजेंसी ANI के हवाले से मनोरमा ने बताया कि हवा का डायरेक्शन दक्षिण-पूर्वी हो गया है जिससे हवाएं बहुत अधिक नमी लेकर आ रही हैं। इसके  परिणामस्वरूप बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा रहा था। आंतरिक ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 

 

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा

शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में रहा। सुबह 8 बजे राष्ट्रीय राजधानी में मापा गया AQI 434 था। आरके पुरम में एक्यूआई 453, रोहिणी में 452, शादीपुर में 436 और विवेक विहार में 451 दर्ज किया गया। आज और कल 21 और 22 दिसंबर को यह और बिगड़कर बेहद खराब स्तर पर पहुंच सकता है। 

 

पंजाब-हरियाणा का क्या हाल?

दिल्ली से सटे राज्यों पंजाब और हरियाण भी कड़ाके की ठंड झेल रहा हैं। पंजाब में जहां शीतलहर दिनभर जारी रही तो वहीं कई इलाकों में कोहरा भी बना रहा। ऐसा मौसन तीन दिनों तक यानी 23 दिसंबर तक जारी रहेगा। हरियाणा में भी शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक पड़ रहा है। आज हरियाणा वालों को कोल्ड वेव का सामना करना पड़ेगा यानी आज धूप निकलने के आसार न के समान है। 

हिमाचल समेत इन राज्यों में शीतलहर 

मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 20 से 24 दिसंबर के दौरान शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है। अगले 7 दिनों के भीतर जम्मू-कश्मीर में कोल्ड वेव की स्थिति बनीं रहेगी। पंजाब और राजस्थान में भी अगले 2 दिनों तक कोल्ड वेव का डबल अटैक लोगों को झेलना पड़ेगा। 

Related Topic:#Weather Today

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap