logo

ट्रेंडिंग:

तेज आंधी, बारिश...पानी-पानी हुआ दिल्ली-NCR, फ्लाइट्स डायवर्ट; 4 की मौत

सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट लिया है। दिल्लीवालों की आज आंधी-तूफान और बारिश के साथ नींद खुली। दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद और आसपास के शहरों में तेज बारिश से लोगों को काफी राहत मिली।

Weather update today

आज का मौसम, photo Credit: PTI

आज दिल्ली-NCR में मौसम बदल गया है और गर्मी से कुछ राहत मिली है। रात से ही तेज बारिश, आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ मौसम सुहावना हो गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज दिन में भी हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। कुछ इलाको में भारी तूफान और बिजली गिरने का भी अलर्ट है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यनूतम 24-26 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता अभी भी खराब श्रेणी में है लेकिन बारिश से इसमें सुधार हो सकता है। 

 

तेज बारिश से 4 की मौत

दिल्ली-NCR में तेज बारिश और आंधी से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार, द्वारका के खरखरी नहर गांव में खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है। उसके पति अजय को मामूली चोटें आई हैं। 

 

कई फ्लाइट्स में देरी

दिल्ली-NCR में आज सुबह से तेज बारिश और आंधी-तूफान के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर फ्लाइट ऑपरेशंस प्रभावित हुए हैं। कई फ्लाइट्स में देरी हुई है और कुछ को डायवर्ट भी किया गया है। सोशल मीडिया पोस्ट्स के अनुसार, तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं। स्पाइसजेट ने एक अपडेट जारी कर कहा कि दिल्ली से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स और उनके बाद की उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

 

 

यात्रियों से फ्लाइट स्टेटस चेक करने की अपील की गई है। एक खबर के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर तेज हवाओं के कारण एक ढांचा भी ढह गया है। बारिश के बावजूद अभी तक कोई फ्लाइट कैंसिलेशन की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन देरी और डायवर्जन हो सकती हैं। बारिश और जलभराव ने भी एयरपोर्ट तक पहुंचने वाले रास्तों को प्रभावित किया है।

 

अन्य राज्यों का मौसम, हीटवेव और बारिश अलर्ट

उत्तर भारत
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़: अगले कुछ घंटों में तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां के लि येलो अलर्ट जारी किया है। गर्मी से राहत मिलेगी। 

हिमाचल प्रदेश: पश्चिमी विक्षोभ के कारण 2-4 मई तक भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। 

उत्तराखंड: हल्की बारिश और आंधी की संभावना है। कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट आ सकती है।

जम्मू-कश्मीर: बारिश और बर्फबारी का दौर अभी भी जारी है जिससे ठंड बढ़ सकती है।

 

यह भी पढ़ें: विझिंजम बंदरगाह से हर साल बचेंगे 1500 करोड़ रुपये, हर खूबी जान लीजिए

 

पूर्वी भारत
बिहार: सभी 38 जिलों में बारिश का अलर्ट है। पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी की नमी से गर्मी से राहत होगी। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।

पश्चिम बंगाल: दक्षिण गंगा तटीय इलाकों में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।

ओडिशा: गरज-चमक के साथ बारिश होगी जिससे तापमान में कमी आ सकती है।

 

पश्चिमी भारत
राजस्थान: दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में बारिश होगी लेकिन कई इलाकों में हीटवेव का अलर्ट जारी है। बाड़मेर में तापमान 46.4 डिग्री तक पहुंच सकता है।

गुजरात: कुछ हिस्सों में हीटवेव का अलर्ट है लेकिन तापमान स्थिर रहेगा। 

 

मध्य भारत:
मध्य प्रदेश: कई जिलों में आंधी-तूफान और हल्की बारिश का अलर्ट है जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है। 

छत्तीसगढ़: बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है, तापमान में गिरावट आ सकती है। 

 

यह भी पढ़ें: 'जहां जाना है जाओ', पहलगाम पर याचिका दायर करने वालों को SC ने लताड़ा

 

दक्षिण भारत:
महाराष्ट्र: मई के पहले हफ्ते में गर्मी बढ़ेगी लेकिन कुछ इलाकों में आंधी और तेज हवाएं चल रही है। 

आंध्र प्रदेश (उत्तरी तटीय): भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।

केरल, तमिलनाडु: प्री-मानसून की वजह से तेज बारिश होने की संभावना है जिससे मौसम सुहावना होगा। 

 

 

 

 

हीटवेव अलर्ट

राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। तापमान 40-46 डिग्री के बीच रह सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर में बाहर निकलने से बचने और खूब पानी पीने की सलाह दी है। दिल्ली-NCR में आज बारिश और आंधी से मौसम ठंडा रहेगा। उत्तर और पूर्वी भारत में बारिश से राहत, जबकि राजस्थान और गुजरात में गर्मी का प्रकोप जारी है। हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap