रायबरेली से सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने महाकुंभ भगदड़ में मृतकों का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि बीबीसी की रिपोर्ट बताती है कि कुंभ मेले में हुई भगदड़ की मौतों के आंकड़े को छिपाया गया है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि रेल हादसों के बाद भी सच को छिपाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा पर कोई जवाबदेही नहीं है।
अपने एक्स अकाउंट पर राहुल गांधी ने लिखा, 'बीबीसी की रिपोर्ट बताती है कि कुंभ मेले की भगदड़ में हुई मौतों के आंकड़े छुपाए गए। जैसे कोविड में गरीबों की लाशें आंकड़ों से मिटा दी गई थी। जैसे हर बड़े रेल हादसे के बाद सच्चाई दबा दी जाती है। यही तो बीजेपी मॉडल है, गरीबों की गिनती नहीं, तो जिम्मेदारी भी नहीं!'
यह भी पढ़ें: अमेरिका-चीन के बीच हुई बड़ी डील! टैरिफ कम करने पर सहमत हुए ट्रंप
अखिलेश यादव ने भी उठाया मुद्दा
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीबीसी की रिपोर्ट के हवाले से सरकार हमला बोला। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर 29 जनवरी को महाकुंभ में हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि जो लोग 'झूठे आंकड़े' पेश करते हैं, वे जनता के भरोसे के लायक नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: 'राजा की बॉडी खाई में फिंकवाई और स्कूटी से लौटी सोनम', DIG का दावा
सपा प्रमुख ने कहा, 'सवाल सिर्फ आंकड़े छिपाने का नहीं है, सदन के पटल पर असत्य बोलने का भी है और इस बड़ी बात का भी है कि ’महाकुंभ मृत्यु-मुआवजे’ में जो राशि नकद दी गई, वो कैश क्यों दी गई?' अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर अखिलेश यादव ने बीसीसी की रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया है कि महाकुंभ भगदड़ में 82 लोगों की जान गई थी। यह संख्या मृतकों के आधिकारिक आंकड़े 37 से काफी ज्यादा है।