पाकिस्तान द्वारा पीएम मोदी के बयान को 'भ्रामक और एकतरफा' कहे जाने पर भारत ने जवाब देते हुए कहा है कि पूरी दुनिया जानती है कि वास्तविक मुद्दा पाकिस्तान का 'आतंकवाद को सक्रिय रूप से प्रमोट करना और उसे स्पॉन्सर करना' है।
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, 'इस्लामाबाद द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए।'
अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन से एक इंटरव्यू में पीएम मोद ने कहा, 'पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने का सारा प्रयास असफल रहा' और हमें उम्मीद है कि 'द्विपक्षीय टाई को बेहतर करने के लिए पाकिस्तानी सरकार के पास इतनी बुद्धिमत्ता आए।'
यह भी पढ़ें- 'प्री-प्लान्ड अटैक, छावा और बवाल', नागपुर हिंसा पर क्या बोले फडणवीस
PM मोदी ने क्या कहा था?
फ्रीडमैन ने प्रधानमंत्री से दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बारे में पूछा था कि क्या मित्रता और शांति स्थापना का कोई रास्ता है?
इस पर 1947 के बंटवारे का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा वह इतिहास का काफी दुखद अध्याय था। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा बंटवारे की स्वीकार्यता के बाद भी पाकिस्तान ने शांतिपूर्वक रहने के विकल्प को नहीं चुना।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद पैदा करता है और इसका पीड़ित सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया है।
यह भी पढ़ें- नागपुर हिंसा: BJP विधायक ने पुलिस को ही क्यों घेर लिया?
क्या थी पाकिस्तान की प्रतिक्रिया?
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'यह विवादित मुद्दा है'
पाकिस्तान के फॉरेन ऑफिस ने एक बयान में कहा, 'बयान भ्रामक और एकतरफा है। कश्मीर का मुद्दा पिछले सात दशकों से हल नहीं हो सका है।'