logo

ट्रेंडिंग:

फ्लैट खरीदारों की खत्म होगी चिंता, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

कई मामलों में बिल्डर्स ने अभी फ्लैट खरीददारों को घर उपलब्ध नहीं कराया है और बैंक उनके ऊपर ईएमआई भरने का दबाव बना रहा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर चिंता जाहिर की है।

Supreme Court of India। Photo Credit: PTI

सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया। Photo Credit: PTI

सुप्रीम कोर्ट ने बैंकों और बिल्डरों के बीच सांठगांठ पर गंभीर चिंता व्यक्त की है और आश्वासन दिया है कि मकान मालिकों की शिकायतों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा की जाएगी। मकान मालिकों के एक समूह ने अदालत का रुख किया है, जिसमें दावा किया गया है कि बिल्डरों और डेवलपर्स द्वारा देरी के कारण बैंकों द्वारा उन्हें फ्लैटों का कब्जा प्राप्त किए बिना ईएमआई का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। 

 

मामले की सुनवाई कर रही दो जजों की बेंच में शामिल जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, 'हम किसी भी संस्थान को बुरा या अच्छा नहीं प्रमाणित करने जा रहे हैं।' 

 

यह भी पढ़ें- 'प्री-प्लान्ड अटैक, छावा और बवाल', नागपुर हिंसा पर क्या बोले फडणवीस

 

सीबीआई जांच की बात कही

उन्होंने कहा, 'हम निश्चित रूप से सीबीआई जांच करवाएंगे। यह स्पष्ट है। हजारों लोग रो रहे हैं। हम उनके आंसू नहीं पोंछ सकते, लेकिन हम उनके मुद्दों का समाधान कर सकते हैं। समयबद्ध तरीके से कुछ बहुत प्रभावी किया जाना चाहिए।' 

 

जुलाई 2024 में एक ऐतिहासिक फैसले में, सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में उन घर खरीददारों के खिलाफ ईएमआई वसूली सहित कोई भी बलपूर्वक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए, जिन्हें अपने फ्लैटों का कब्जा नहीं मिला है।

Related Topic:#supreme court

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap