logo

ट्रेंडिंग:

तेलंगाना में BJP MLC प्रत्याशी की जीत, कौन हैं चिन्नामाइल अंजी रेड्डी?

तेलंगाना में हुए विधानपरिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी चिन्नामाइल अंजी रेड्डी की जीत हुई है। पढ़ें उनके बारे में।

चिन्नामाइल अंजी रेड्डी। (Photo Credit: Insta/Anji Reddy)

Anji Reddy

तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ी सफलता मिली है। विधानपरिषद चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चिन्नामाइल अंजी रेड्डी की जीत हुई है। मेडक-निजामाबाद, आधिलाबाद और करीम नगर स्नातक विधान परिषद के कोटे से उन्होंने यह चुनाव जीता है। 

करीमनगर की कलेक्टर और चुनाव अधिकारी पामेला सत्पथी ने चिन्नामाइल अंजी रेड्डी को निर्वाचन प्रमाणपत्र भी दिया है। उनकी जीत से भारतीय जनता पार्टी बेहद उत्साहित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत के लिए तेलंगाना की जनता को शुक्रिया कहा है।

उन्होंने कहा, 'तेलंगाना की जनता को बीजेपी पर भरोसा करने के लिए शुक्रिया। चिन्नामाइल अंजी रेड्डी को बधाई। मुझे अपने पार्टी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है जो जनता के बीच इतनी लगन से काम कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: ट्रम्प के रिवेंज टैक्स की काट ढूंढ रहा भारत, बदलेंगे ट्रम्प के तेवर

 

जीत के बाद, केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी ने अंजी रेड्डी को बधाई दी। उन्होंने इस जीत को लेकर कहा है कि युवा पीएम मोदी और बीजेपी के विकासवादी नजरिए को पसंद करते हैं।

क्यों बीजेपी के लिए अहम है यह जीत?
तेलंगाना में बीजेपी पांव जमाने के लिए संघर्ष कर रही है। कर्नाटक गंवाने के बाद बीजेपी को तेलंगाना में भी झटका मिला था। अब तेंलगाना को दक्षिण का द्वार बनाने की कोशिश बीजेपी कर रही है। तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटें हैं, बीजेपी के पास सिर्फ 8 सीटें हैं। पूरे दमखम से उतरने के बाद भी 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी थी। ऐसे में स्नातक एमएलसी चुनाव में मिली जीत बीजेपी के लिए बेहद खास है।

यह भी पढ़ें: मुगल बादशाह औरगंजेब एक ऐसा नाम जिसने लिया वही फंस गया

 

कौन हैं चिन्नामाइल अंजी रेड्डी? 
बीजेपी ने तेलंगाना स्नातक विधानपरिषद चुनाव में मेडक, निजामाबाद, अदिलाबाद और करीनगर विधानसभा चुनाव से चिन्नामाइल अंजी रेड्डी को उतारा था। वे स्थानीय राजनीति में मजबूत पकड़ रखते हैं। जी किशन रेड्डी के करीबियों में शुमार हैं। उनकी उम्र 58 साल है। वह संगारेड्डी जिले से आते हैं। साल 2023-24 में उन्होंने अपनी आय 98,99,780 करोड़ रुपये घोषित की थी।

Related Topic:#BJP#Telangana News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap