2002 में एक गाना सुपरहिट हुआ। नाम था- ‘Come Away With Me’. इस गाने की चर्चा हर जगह होने लगी लेकिन न्यूजपेपर की हेडलाइन में सिंगर से ज्यादा उनके पिता छाए हुए थे। बचपन से पिता से दूर पली-बढ़ी अमेरिकन सिंगर नोरा जॉन्स खुद अपने पिता से पहली बार 18 साल की उम्र में मिली थीं। गाने के हिट होने के बावजूद वह काफी दुखी थी क्योंकि मीडिया में हर जगह नोरा के और उनके पिता के संबंधों के बारे में लिखा जा रहा था।
मशहूर सितारवादक थे नोरा के पिता
पिता भी कोई और नहीं बल्कि सितारवादक दिवंगत पंडित रविशंकर थे। वह उन गिने-चुने प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक थे जो पश्चिमी देशों में काफी मशहूर रहे। बीटल बैंड के गिटारिस्ट जॉर्ज हैरिसन ने विश्व संगीत में अपनी छाप छोड़ने वाले पंडित रविशंकर को संगीत का गॉडफादर तक कह दिया था।
दो बेटियों के पिता थे पंडित रविशंकर
पंडित रविशंकर पहले ऐसे भारतीय भी रहे जिन्हें ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया था। 5 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके पंडित रविशंकर की दो बेटियां अमेरिकन सिंगर नोरा जोन्स और सितारवादक अनुष्का शंकर को भी विरासत में संगीत हासिल हुआ। पिता के नक्शेकदम पर चलने वाली नोरा ने भी लगभग 9 ग्रैमी अवॉर्ड जीते। वहीं, अनुष्का को भी इसके लिए नॉमिनेट किया जा चुका है।
जब 18 साल की उम्र में पिता से हुई थी पहली बार मुलाकात
भले ही नोरा एक मशहूर पिता की बेटी थी लेकिन दोनों का रिश्ता इतना मजबूत नहीं था। दरअसल, शंकर ने नोरा की मां से कभी शादी नहीं की और जब नोरा बहुत छोटी थीं तब दोनों अलग हो गए थे। इतने लंबे समय तक पिता से दूर रहने के कारण पिता-बेटी का बॉन्ड कभी नहीं बन पाया। नोरा अपने पिता पंडित रविशंकर से पहली बार 18 साल की उम्र में मिली और यही से दोनों का रिश्ता मजबूत हुआ। जब नोरा का पहला रिकॉर्ड हिट हुआ तो नोरा और उनके पिता पंडित रविशंकर काफी लाइमलाइट में आ गए। वो अपने पिता से हुई मुलाकात को याद करते हुए बताती है कि उनके पिता प्यारे, मज़ेदार और प्रतिभाशाली व्यक्ति थे।
पिता के साथ कैसे थे नोरा के रिश्ते?
वह हमेशा इसको लेकर आभार जताती हैं कि उन्हें अपने रिश्ते को सुधारने और एक-दूसरे को जानने का मौका मिला। 30 मार्च, 1979 को अमेरिका के राज्य न्यूयॉर्क में जन्मी नोराह का पहला एल्बम 2002 में आया था जिसके बाद उनकी खूब चर्चा होने लगी। 2001 में नोरा ने ब्लू नोट रिकॉर्ड के साथ काम किया जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई और बन गई अमेरिकन सिंगर नोराह जोन्स।