• IMPHAL EAST 18 Dec 2024, (अपडेटेड 18 Dec 2024, 2:00 PM IST)
मणिपुर में कुछ ऐसे डिवाइस मिले जिन्हें जब्त करने के बाद पुलिस की चिंता बढ़ गई है। सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों के पास से कुछ हथियार और संदिग्ध चीजें बरामद की हैं। मणिपुर के पूर्वी इम्फाल में पुलिस रेड डाल रही है।
Space X के CEO एलन मस्क का महत्वाकांक्षी मिशन है स्टारलिंक। (क्रिएटिव इमेज)
मणिपुर में मैतेई और कुकी के बीच भड़की हिंसा में एलन मस्क के सेटेलाइट 'स्टारलिंक' के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा था। जब स्पेस एक्स के फाउंडर एलन मस्क को यह बात पता चली तो वह खुद हैरान हो गए। उन्होंने मणिपुर पुलिस के इस दावे पर हैरानी जताई है और कहा है कि मणिपुर में स्टारलिंक का कोई प्रोजेक्ट ही नहीं है।
एलन मस्क ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि स्टारलिंक की सेटेलाइट बीम भारत में नहीं पहुंचती है। स्टारलिंक के बीम को भारत में ऑफ किया गया है। सुरक्षाबलों ने हाल ही में कुछ इंटरनेट डिवाइस जब्त किए हैं, जिन्हें पूर्वी इम्फाल के केइराव खुन इलाके से बरामद किया गया है।
स्टारलिंक का डिवाइस, मणिपुर में कैसे? मणिपुर पुलिस के मुताबिक बरामद चीजों में एक इंटरनेट सेटेलाइट एंटीना मिला है, एक इंटरनेट सेटेलाइट राउटर और 20 मीटर FTP केबल मिले हैं। जो डिवाइस मिले हैं, उन पर स्टार लिंक का लोगो मिला है।
एलन मस्क ने क्या कहा? एक X यूजर ने लिखा, 'स्टारलिंक का इस्तेमाल आतंकी कर रहे हैं। आशा करते हैं कि एलन मस्क इसे देखेंगे और इस तकनीक का गलत इस्तेमाल होने से रोकेंगे।' एलन मस्क ने कहा कि यह गलत है। स्टारलिंक का सेटेलाइट बीम भारत में ऑफ है।
Acting on specific intelligence, troops of #IndianArmy and #AssamRifles formations under #SpearCorps carried out joint search operations in the hill and valley regions in the districts of Churachandpur, Chandel, Imphal East and Kagpokpi in #Manipur, in close coordination with… pic.twitter.com/kxy7ec5YAE
मणिपुर 3 मई 2023 से ही हिंसा की आग में झुलस रहा है। आए दिन मैतेई और कुकी के बीच हिंसक झड़पे हो रही हैं। केंद्र सरकार ने मणिपुर के 6 हिस्सों में आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट (AFSPA) लागू किया है। इम्फाल हिंसा की जद में है। मैतेई और कुकी के बीच हिंसा थम नहीं रही है। जो बफर जोन हैं, वहां पुलिस का कड़ा पहरा है।
मणिपुर में स्टारलिंक के साइन वाला राउटर सुरक्षाबलों ने जब्त किया है। (तस्वीर- मणिपुर पुलिस)
एलन मस्क का स्टारलिंक प्रोजेक्ट है क्या? एलन मस्क अपने स्टारलिंक सेटेलाइट के जरिए दुनियाभर के हर हिस्से में इंटनेट सेवाएं पहुंचाना चाहते हैं। वे दुनिया को तेज रफ्तार इंटरनेट से सेटेलाइट फोन्स के जरिए जोड़ना चाहते हैं। एलन मस्क ने बताया है कि फिलहाल भारत में स्पेस एक्स की इंटरनेट बीम बंद है।