logo

ट्रेंडिंग:

बांग्लादेश में भारत के खिलाफ साजिश, विदेश मंत्रालय ने हाई कमिश्नर को किया तलब

भारत ने बांग्लादेश के राजदूत रियाज हामिदुल्लाह को तलब किया। उनके सामने बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल के बारे में भारत की गहरी चिंताओं को उठाया गया। भारत ने बताया कि ढाका में भारतीय दूतावास के आसपास सुरक्षा से जुड़ी साजिश कुछ चरमपंथी तत्व बना रहे हैं।

Bangladesh news

बांग्लादेश हाई कमिश्रनर को भारत ने किया तलब। ( Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारतीय दूतावास के बाहर लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद मोदी सरकार ने दिल्ली स्थित बांग्लादेश हाई कमिश्नर को तलब किया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि ढाका में भारतीय दूतावास की सुरक्षा के संबंध में बांग्लादेश के हाई कमिश्नर एम. रियाज हामिदुल्ला को तलब किया गया था। 

 

उधर, ढाका स्थित भारतीय वीजा आवेदन (आईवीएसी) केंद्र सुरक्षा कारणों से बुधवार दोपहर दो बजे बंद हो गया। एक बयान में केंद्र ने कहा, 'मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आईवीएसी आज दोपहर 2 बजे बंद रहेगा।'

बांग्लादेश में बिगड़ते माहौल पर भारत ने चिंता जताई

बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को तलब करने पर विदेश मंत्रालय ने कहा, 'आज बांग्लादेश के भारत में हाई कमिश्नर रियाज हामिदुल्लाह को विदेश मंत्रालय ने बुलाया। बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल पर भारत की गहरी चिंताओं से अवगत कराया गया। उनका ध्यान कुछ चरमपंथी तत्वों की गतिविधियों की तरफ दिलाया गया, जिन्होंने ढाका में भारतीय मिशन के आसपास सुरक्षा की स्थिति पैदा करने की घोषणा की।'

 

 

 

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने फिर लगाया 'ट्रैवल बैन', किन देशों पर पड़ेगा असर? देखें पूरी लिस्ट

 

झूठे नैरेटिव को भारत ने किया खारिज

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, भारत बांग्लादेश में हाल की कुछ घटनाओं के बारे में चरमपंथी तत्वों के झूठे नैरेटिव को पूरी तरह से खारिज करता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरिम सरकार ने न तो पूरी जांच की है और न ही इन घटनाओं के बारे में भारत के साथ कोई ठोस सबूत साझा किया है। हम आशा करते हैं कि अंतरिम सरकार अपने राजनयिक दायित्वों के मुताबिक बांग्लादेश में दूतावासों और चौकियों की सुरक्षा तय करेगी।

 

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि नई दिल्ली बांग्लादेश में शांति और स्थिरता के पक्ष में है। भारत के बांग्लादेश के लोगों के साथ घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। हमने लगातार शांतिपूर्ण माहौल में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और विश्वसनीय चुनाव का आह्वान किया है।

 

 

 

यह भी पढ़ें: अमेरिका में 30 साल रही भारतीय महिला गिरफ्तार क्यों हो गई? बेटी ने बताया

 

'सेवन सिस्टर्स को अलग करने की दी धमकी'

एक दिन पहले ही बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन्स पार्टी (NCP) के नेता हसनात अब्दुल्ला ने धमकी दी थी कि अगर बांग्लादेश में अस्थिरता पैदा की जाती है तो वे भारत के सेवन सिस्टर्स को अलग-थलग कर देंगे। नॉर्थ-ईस्ट के अलगाववादियों को पनाह देंगे। उसके बयान के एक दिन बाद भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब किया है।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap