इन दिनों असम के गुवाहाटी एयरपोर्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट के बैंबू ऑर्किड टर्मिनल 2 को असम में पाए जाने वाले कोपू फूल से प्रेरित होकर तैयार किया गया है। बता दें कि कोपू फूल को फॉक्सटेल ऑर्किड भी कहा जाता है। यह नया टर्मिनल हर साल 1.30 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभालेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टर्मिनल करीब 1.4 लाख वर्ग मीटर में फैला है। इस पर करीब 4 हजार करोड़ रुपये की रकम खर्च की गई।
टर्मिनल में एक स्काई फॉरेस्ट तैयार किया गया है। इसमें स्वदेशी करीब एक लाख पौधे हैं। यह एयरपोर्ट के अंदर जंगल का अनुभव कराते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टर्मिनल निर्माण में पूर्वोत्तर में पाए जाने वाले करीब 140 मीट्रिक टन बांस का इस्तेमाल किया गया है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का दावा है कि यह देश का पहला नेचर थीम वाला एयरपोर्ट टर्मिनल है।
यह भी पढ़ें: अरावली कटने से बच जाएगी, दिल्ली के 'फेफड़े' बचाने वाले कानून कौन से हैं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, मैं कल 20 दिसंबर को गुवाहाटी पहुंचूंगा। दोपहर में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन होगा। यह असम के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक बड़ी बात है। बढ़ी हुई क्षमता का मतलब बेहतर 'ईज ऑफ लिविंग' और कॉमर्स के साथ-साथ टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।'
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पीएम मोदी की पोस्ट शेयर कर लिखा, 'असम के लोग भारत के पहले नेचर थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल के उद्घाटन के लिए आपके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह सिर्फ आपके नेतृत्व और असम को एक प्रमुख ग्रोथ इंजन के तौर पर बढ़ावा देने की आपकी प्रतिबद्धता के कारण संभव हो पाया है।'
यह भी पढ़ें: 125 दिन का वादा करने वाली सरकार 50 दिन भी काम नहीं दे पाई, चौंकाते हैं आंकड़े
प्रधानमंत्री मोदी असम का दो दिवसीय दौरा करेंगे। पहली बार वह असम बीजेपी के दफ्तर भी जाएंगे। बीजेपी के नए दफ्तर का उद्घाटन 2022 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था। इसी दफ्तर में पीएम मोदी पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। असम बीजेपी प्रवक्ता दीवान ध्रुब ज्योति मराल के मुताबिक मीटिंग में करीब 280 पार्टी नेता मौजूद रहेंगे। बैठक बंद कमरे में होगी। गुवाहटी एयरपोर्ट से बीजेपी दफ्तर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोडशो करेंगे। अनुमान के मुताबिक करीब एक लाख लोग पीएम का स्वागत करेंगे।