कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का एक बयान चर्चा में है। पंजाब राज्यपाल से मुलाकात के बाद नवजोत कौर सिद्धू ने कुछ ऐसा कहा, जिसे बीजेपी ने मुद्दा बना लिया। वहीं आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया और उसे देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी करार दिया। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने नवजोत कौर सिद्धू के बयान पर प्रतिक्रिया दी औ कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से करप्शन में डूबी हुई है।
दरअसल, कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात के बाद अपने बयान में कहा कि सीएम वही बनता है जो 500 करोड़ रुपये की अटैची देता है। उनके इसी बयान पर पंजाब से दिल्ली तक सियासत गरमाई हुई है। सियासी घमासान को समझने से पहले आइये जानते हैं कि नवजोत कौर सिद्धू ने आखिर क्या बयान दिया?
राज्यपाल से मुलाकात के बाद नवजोत कौर सिद्धू मीडिया से मुखातिब हो रही थीं। इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे पति नवजोत सिंह सिद्धू के सियासत में वापस करने के बारे में पूछा। इस पर नवजोत कौर सिद्धू ने कहा, 'उनका (नवजोत सिंह सिद्धू) कांग्रेस और प्रियंका गांधी से काफी जुड़ाव है। मुझे नहीं लग रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू को ये प्रमोट होने देंगे, क्योंकि पांच-पांच सीएम पहले से ही बने हुए हैं और वह कांग्रेस को हराने में लगे हैं। अगर ऊपर उनको समझ में आ जाए तो बात दूसरी है। कोई भी पार्टी उनको (नवजोत सिद्धू) यह ताकत दे दे कि वह पंजाब को सुधार सके। हमारे पास किसी भी पार्टी को देने के लिए पैसे नहीं हैं, पर हम रिजल्ट दे देंगे। पंजाब को गोल्डन स्टेट बना देंगे।'
यह भी पढ़ें: किन शर्तों पर राजनीति में लौट सकते हैं सिद्धू? नवजोत कौर ने बताया
जब नवजोत कौर सिद्धू से पूछा गया कि अगर बीजेपी सिद्धू को बड़ी जिम्मेदारी देती है तो क्या वह वापसी करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि मैं उनकी तरफ से कुछ नहीं कह सकती। उन्होंने यह कहा कि अगर कांग्रेस सिद्धू को सीएम फेस बनाती है तो वह वापसी करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि आप ने पैसे की बात की तो क्या किसी पार्टी ने आपसे पैसे की मांग की। इस पर नवजोत कौर ने कहा, हमसे किसी ने पैसे की मांग नहीं की। मगर सीएम वही बनता है जो 500 करोड़ की अटैची देता है।' बता दें कि पूरा सियासी बवाल इसी लाइन पर मचा हुआ है।
भ्रष्टाचार कांग्रेस में प्रथम आधार: बीजेपी
नवजोत कौर सिद्धू के बयान पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने आज बहुत गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सीएम पद कम से कम 500 करोड़ अटैची में देने पर ही संभव है, उसके बगैर नहीं।
कांग्रेस पर यह आरोप नया नहीं है। इससे पहले कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा ने अपनी किताब Courage and Commitment में लिखा था कि 2008 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सारी सीटों की खुली बोली लग रही थी। यह स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस के अंदर भ्रष्टाचार का रोग के अंदर तक फैल गया है। देश की जनता सावधान रहे कि ये लोग पार्टी के अंदर भी लोकतंत्र के दुश्मन हैं और पार्टी के बाहर भी। इनके हाथ में न देश का संविधान सुरक्षित है और न पार्टी का संविधान।
सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस से सवाल किया कि इस विषय पर आपका क्या कहना है? क्योंकि आप जहां सरकार पर आरोप लगाते हैं, वहीं अब आरोप आपकी ही पार्टी के भीतर से उठ रहे हैं। अब यह स्पष्ट है भ्रष्टाचार और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। विकास का विषय हो, सरकार में या सीटों के बंटवारे का विषय संगठन में हो, दोनों में प्रथम आधार सिर्फ भ्रष्टाचार है।
यह भी पढ़ें: पहले बाबरी मस्जिद, अब गीता पाठ; बंगाल में कैसे चढ़ने लगा सियासी पारा?
कुर्सी की भूख ने कांग्रेस को खत्म किया: AAP
आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा, 'मेरी बहन नवजोत कौर सिद्धू ने जो बयान दिया है, उससे यह साफ पता चलता है कि कांग्रेस देश में सबसे भ्रष्ट पार्टी है। जिस पार्टी में सिर्फ चेहरा बनने की खातिर 500 करोड़ रुपये मांगे जाते हैं, आप देख लें कि उस पार्टी का क्या हाल होगा। उन्होंने (नवजोत कौर) एक बात और कही कि पंजाब में पांच लोग चीफ मिनिस्टर बनने का दावा करते हैं। इससे पता चलता है कि पार्टी का क्या हाल है? इनके एजेंडे में न पंजाब है और न कांग्रेस, सिर्फ अपनी कुर्सी है। कुर्सी की भूख ने पंजाब का बहुत नुकसान किया है और कांग्रेस पार्टी को खत्म कर दिया है।